Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Titan Stocks add 2300 crore rupee to Rekha Jhunjhunwala Networth - Business News India

रेखा झुनझुनवाला को 2300 करोड़ रुपये का फायदा, 2 महीने में इस शेयर ने किया मालामाल

2 महीने में टाइटन के शेयरों में आए तेज उछाल का तगड़ा फायदा रेखा झुनझुनवाला को मिला है। 2 महीने में उनकी दौलत 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। टाइटन में झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 07:04 PM
share Share

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर इस साल मार्च से अपट्रेंड में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 30 मई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। टाइटन (Titan) के शेयरों ने मंगलवार को बीएसई में 2840.60 रुपये के लेवल को छुआ। पिछले 2 महीने में टाइटन के शेयरों में आए तेज उछाल का तगड़ा फायदा रेखा झुनझुनवाला को मिला है। 2 महीने में उनकी दौलत 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। टाइटन में झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है। 

500 रुपये से ज्यादा चढ़ गए टाइटन के शेयर
पिछले 2 महीने से कुछ समय में टाइटन के शेयर 500 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयर 13 मार्च 2023 को बीएसई में 2334.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 मई 2023 को बीएसई में 2840.60 रुपये तक पहुंचे। टाइटन के शेयरों ने इस पीरियड में 505.85 रुपये का उछाल आया है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। 

झुनझुनवाला को ऐसे हुआ 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा फायदा
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 46945970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मार्च से 30 मई 2023 तक टाइटन के शेयरों में 505.85 रुपये का उछाल आया है। इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 2374 करोड़ रुपये बढ़ गई है। मार्च 2023 तिमाही में टाइटन का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 50 पर्सेंट बढ़कर 734 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाइटन का मुनाफा 491 करोड़ रुपये था।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें