1 साल में 800% का रिटर्न, कंपनी को लेकर आई नई गुड न्यूज, शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट
Multibagger Stock: स्पेक्ट्र्म इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Spectrum Electrical) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1697.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

स्पेक्ट्र्म इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Spectrum Electrical Industries) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1697.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 838 प्रतिशत की तेजी आई है।
यह भी पढ़ेंः 28 रुपये का शेयर एक साल से कर रहा था मालामाल, एक खबर ने बिगाड़ा निवेशकों का मूड, शेयर धड़ाम
क्या हुआ है ऐलान
कंपनी ने 4 फरवरी को शेयर बाजारों को बताया है कि उन्हें एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है। यह सब्सिडियरी कंपनी मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में काम करेगी। कंपनी की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार इस कंपनी का प्राइमरी वर्क मेडिकल डिवाइसेज को डेवलप, डिजाइन, मैन्युफैक्चर करना है।
मौजूदा समय में स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल एंड इरिेगेशन कंपोनेंट डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। अपनी इंडस्ट्री बिजनेस टू बिजनेस मॉडल में लीड करती है।
यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का यह शेयर, कंपनी को मिला 124 करोड़ रुपये का काम
कितना मजबूत कंपनी का बहिखाता?
इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत चढ़ चुका है। पिछले क्वार्टर के दौरान प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 3.43 प्रतिशत बढ़कर 74.88 प्रतिशत हो गई है। बता दें, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 6 महीनों के दौरान कंपनी का रेवन्यू 13.53 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इस दौरान नेट प्रॉफिट 7.07 करोड़ रुपये का हुआ।
बता दें, Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने में 72.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में यह स्टॉक 23.3 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।