Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani reliance jio Q3 result pat rises 12 percent YoY to 5208 crore rs revenue up 10 percent - Business News India

RIL को ₹17265 करोड़ का मुनाफा, 12% बढ़ा रिलायंस Jio का प्रॉफिट, रिटेल कारोबार में भी उछाल

रिलायंस जियो का ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 26.6% से घटकर 26.3% पर आ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले के 16,839 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,518 करोड़ रुपये हो गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 01:28 PM
share Share
पर्सनल लोन

Reliance Q3 Result: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो समेत समूह की अन्य कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5208 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट नौ प्रतिशत बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 15,792 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। परिचालन आय 2.2 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

रिटेल कारोबार का हाल
रिलायंस रिटेल ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व ₹74,373 करोड़ रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले राजस्व में 23.8% की वृद्धि है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में राजस्व ₹60,096 करोड़ रहा था। तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने ₹6258 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक तिमाही EBITDA दर्ज किया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के ₹4773 करोड़ के EBITDA से 31.1% ज्यादा है। वहीं, सितंबर तिमाही के ₹5820 करोड़ के आंकड़े की तुलना में 7.52% अधिक है।

कंपनी ने 252 नए स्टोर खोलकर अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी के अब 72.9 मिलियन वर्ग फुट के एरिया में 18,774 स्टोर हो गए हैं। तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 40.3% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

जियो की कमाई और खर्च: रिलायंस जियो के रेवेन्यृ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 26.6% से घटकर 26.3% पर आ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले के 16,839 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,518 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, नेटवर्क परिचालन खर्च एक साल पहले के 7,227 करोड़ से बढ़कर 7,706 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का हाल: तिमाही नतीजों से पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 2735.05 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस शेयर ने 15 जनवरी को 2,792.65 रुपये के भाव को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 18,50,448.84 करोड़ रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख