गौतम अडानी से आगे निकेल मुकेश अंबानी, नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार, इस स्टॉक पर एक्सपर्ट हैं बुलिश
Mukesh Ambani Net Worth: फोर्ब्स रियल टाईम बिलेनियर लिस्ट के आंकड़ों के अनुसार दिग्गज बिजनेस मैन की कुल नेट वर्थ 105.10 बिलियन डॉलर हो गई है। वो दुनिया भर के अमीरों के लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।
Reliance Industries Target Price: भारत के दिग्गज बिजनेस मैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर गई है। फोर्ब्स रियल टाईम बिलेनियर लिस्ट के आंकड़ों के अनुसार दिग्गज बिजनेस मैन की कुल नेट वर्थ 105.10 बिलियन डॉलर हो गई है। वो दुनिया भर के अमीरों के लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 79.4 बिलियन डॉलर है। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
2 दिन में 5% चढ़ा शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। दो दिन में कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 93,121.64 करोड़ रुपये चढ़ गया है। मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत चढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2.83 प्रतिशत उछलकर 2,724.95 रुपये के अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
मुकेश अंबानी के ये शेयर भी कर रहे हैं कमाल
एनएसई पर यह 2.48 प्रतिशत चढ़कर 2,716 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर में दो दिन में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे कंपनी के मार्केट कैप में 93,121.64 करोड़ रुपये जुड़ गए और यह 18,39,183.64 करोड़ रुपये हो गया। बता दें, सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज ही नहीं नेटवर्क 18 के शेयरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, टीवी-18 ब्रॉडकास्ट के शेयर बीते 5 सेशन में 24 प्रतिशत चढ़ गए हैं।
एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने रिलायंस इंसट्रजी को बाय टैग दिया है। रिलायंस का नया टारेगट प्राइस 2885 रुपये सेट किया है। घेरलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज भी बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने 3050 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
एजेंसी के इनपुट के साथ
(यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।