मणिपाल हॉस्पिटल्स पर अब अबूधाबी की कंपनी का दांव, डील पर चल रही बात
माना जा रहा है कि अबूधाबी की कंपनी मुबाडला 10% से कम हिस्सेदारी खरीद सकती है। अगर यह डील पूरी होती है तो अबूधाबी की कंपनी का भारतीय हेल्थ सर्विस सेक्टर में पहला निवेश होगा।

Manipal Hospitals sale: मणिपाल हॉस्पिटल्स में अबूधाबी की दिग्गज निवेशक कंपनी मुबाडाला दांव लगा सकती है। ऐसा अनुमान है कि मुबाडला (Mubadala) 10% से कम हिस्सेदारी खरीद सकती है। अगर यह डील पूरी होती है तो अबूधाबी की कंपनी का भारतीय हेल्थ सर्विस सेक्टर में पहला निवेश होगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस खरीदारी के लिए मुबाडला और सिंगापुर के टेमासेक के बीच बातचीत हो रही है।
टेमासेक की सबसे बड़ी हिस्सेदारी: दरअसल, टेमासेक (Temasek) ने मणिपाल में अपनी हिस्सेदारी को 18% से बढ़ाकर 59% करने के लिए अप्रैल में 2 बिलियन डॉलर खर्च किए थे। अब टेमासेक से छोटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुबाडला बातचीत कर रही है। यह बातचीत $5 बिलियन के वैल्यूएशन पर हो रही है, जो अप्रैल महीने में भी इसी स्तर पर था। हालांकि, इस खबर पर टेमासेक ने कहा कि वह बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करता है, जबकि मुबाडाला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसी तरह, मणिपाल की ओर से भी सवालों का जवाब नहीं दिया गया है।
सूत्र के मुताबिक सिंगापुर राज्य निवेश कंपनी टेमासेक और वैश्विक स्तर पर 276 बिलियन डॉलर की देखरेख करने वाली मुबाडाला के बीच बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। ऐसा लग रहा है कि टेमासेक थोड़ी मात्रा में हिस्सेदारी बेचने के लिए उत्सुक है।
मणिपाल हॉस्पिटल की डील
बता दें कि हाल ही में मणिपाल हॉस्पिटल ने इमामी समूह की कंपनी एएमआरआई हॉस्पिटल लिमिटेड में 84 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। कोलकाता स्थित इमामी समूह की एएमआरआई हॉस्पिटल में 15 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस अधिग्रहण से मणिपाल हॉस्पिटल को पूर्वी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी। संयुक्त इकाई के पास 17 शहरों में 33 अस्पताल होंगे।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।