9 हफ्तों में पैसा डबल, इस सरकारी बैंक के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न, इस साल खराब शुरुआत के बाद तेजी के ट्रैक पर लौटा
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर आज सुबह 32.40 रुपये पर खुले और 32.10 रुपये पर आ गए। यह स्टॉक अभी 15 दिसंबर को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 44.75 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का लो 13 रुपये है ।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का असर 2022 के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स पर भी पड़ा है। करीब 9 हफ्तों में निवेशकों का पैसा डबल करने वाले सरकारी बैंक के शेयर इस साल अब तक 5.48 फीसद गिर चुके हैं। लेकिन, आज यह तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। हम बात कर रहे हैं पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों की।
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर आज सुबह 32.40 रुपये पर खुले और 32.10 रुपये पर आ गए। यह स्टॉक अभी 15 दिसंबर को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 44.75 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का लो 13 रुपये है जो 21 जून 2022 को गया था।
यह भी पढ़ें:
आज इस पीएसयू बैंक के स्टॉक में तेजी वजह उसके कारोबार दो लाख करोड़ के पार होने की उम्मीद है। बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का ऋण 17 प्रतिशत बढ़कर 78,049 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, कारोबार में वृद्धि हमारे अनुमान के अनुरूप है। वहीं संपत्ति की गुणवत्ता जैसे अन्य प्रमुख मानदंड भी नियंत्रण में हैं। बैंक का चालू खाता और बचत खाता दिसंबर तिमाही के अंत में 11.33 प्रतिशत बढ़कर 36,460 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अबतक यह 5 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 118 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामल कर दिया है। पिछले 3 महीने में ही इसने 104 फीसद से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।