मोदी सरकार बेचने जा रही है इस सरकारी कंपनी के 92 लाख शेयर, दाम ₹226 तय
मोदी सरकार कोल इंडिया (Coal India OFS) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है। जोकि कंपनी के 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। सेंट्रल गवर्नमेंट 226.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यह बिक्री करेगी।
Stock Market News: मोदी सरकार (Modi Govt) कोल इंडिया (Coal India OFS) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है। जोकि कंपनी के 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। सेंट्रल गवर्नमेंट 226.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यह बिक्री करेगी। सरकार यह बिक्री ऑफ फॉर सेल (Coal India Offer for sell) के तहत करेगी। सोमवार को कंपनी के एक शेयर की कीमत दोपहर 12.25 मिनट पर 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 227.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
21 जून से 23 जून तक रहेगा मौका
शेयक बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 92,44,092 शेयरों की बिक्री होगी। योग्य कर्मचारी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 226.10 रुपये पर खरीद पाएंगे। यह ऑफर फॉर सेल 21 जून से 23 जून 2023 तक ओपन रहेगा। बता दें, मार्च 2023 की शेयर होल्डिंग के अनुसार कोल इंडिया में सरकार की कुल हिस्सेदारी 66.13 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 33.87 प्रतिशत है।
कोल इंडिया शेयर परफॉर्मेंस
बीते एक साल में कोल इंडिया के शेयरों की कीमतो में 28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 176 रुपये से 227 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। साल 2023 कोल इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत शानदार नहीं रहा है। कंपनी के शेयर 1.20 प्रतिशत की ही बढ़त इस दौरान हासिल कर पाए हैं। बता दें, कोल इंडिया का 52 वीक हाई 263.30 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 174.60 रुपये प्रति शेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।