मोदी सरकार से 500 रुपये की छूट के साथ सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका
How to buy Sovereign Gold Bond: आप 12 से 16 फरवरी तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। मोदी सरकार का यह 'सस्ता' सोना आपको कहां, कैसे, कितना और किस रेट पर मिलेगा, यहां पूरी डिटेल दी गई है।
What is Sovereign Gold Bond: मोदी सरकार से 500 रुपये की छूट के साथ 'सस्ता' सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है। आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की आखिरी तारिख है। इस सोने की खासियत यह है कि न तो इसे चोर चुरा सकता है और न ही कोई ज्वेलर्स इसमें कोई कटौती कर सकता है। इस सोने से आप जेवर नहीं बनवा सकते, जेवर बनवाने वाले गोल्ड की खरीदारी के लिए आपको सर्राफा मार्केट जाना पड़ेगा, लेकिन इस सोने से आप गोल्ड से मिलने वाले रिटर्न का पूरा फायदा उठा सकते हैं। इसे आप घर बैठे खरीद सकते हैं।
सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) की सेल सोमवार यानी आज से पांच दिन के लिए शुरू है। आज आखिरी दिन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। आरबीआई ने इसका इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। यानी 10 ग्राम गोल्ड के लिए आपको 62630 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि, आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोना 61508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए गोल्ड बॉन्ड की यह चौथी सीरीज है।
ऑनलाइन खरीद पर छूट: आरबीआई के अनुसार, ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिल रही है। यानी 10 ग्राम गोल्ड पर 500 रुपये की छूट। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,213 रुपये प्रति ग्राम होगा। गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा। वहीं, कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिक 500 ग्राम तक खरीद सकता है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री होगी: गोल्ड बॉन्ड में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा है। अगर कोई व्यक्ति ऑफलाइन निवेश करना चाहता है तो उसे नामित बैंक शाखाओं में जाकर फार्म भरना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन निवेश के इच्छुक लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक अथवा अन्य बैंकों की वेबसाइट के जरिए गोल्ड बॉन्ड की खरीद के लिए आवेदन करना होता है।
यहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: आरबीआई ने इनकी बिक्री के लिए एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत चुनिंदा बैंकों और पोस्ट आफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा स्टॉक एक्सचेंज एनएससी और बीएससी को अधिकृत किया हुआ है। स्टॉक एक्सचेंज के जरिए बॉन्ड खरीदने के लिए डीमैट खाता होना जरूरी है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें:
- नामित बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर या ई-सर्विस सेक्शन में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का विकल्प चुनना होगा।
- - बॉन्ड से संबंधित जरूरी नियम-शर्तों को पढ़ने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- - इसे भरने के बाद सोने की मात्रा और नॉमिनी का ब्योरा भरना होगा।
- - सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा।
- - इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बैंक गोल्ड बॉन्ड जारी करेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।