Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi government can give Rs 12000 in the account under pm kisan yojna 2024

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिल सकते हैं ₹12000, मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, इन्हें अतिरिक्त लाभ

PM Kisan Nidhi Yojna 2024: रिपोर्ट के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 रुपये से 9000 रुपये कर सकती है। वहीं, महिला किसानों को 1000 रुपये से 12000 रुपये देने की चर्चा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 08:29 PM
share Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) इस साल बजट (Budget 2024) में किसानों का बड़ा तोहफा दे सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojna) को बढ़ा सकती है। मौजूदा समय में देश के 11 करोड़ किसानों को 6000 रुपये मिलता है। सरकार 2000 हजार रुपये की तीन किस्तें जारी करती है। अब इसे बढ़ाकर 12,000 रुपये तक करने की तैयारी है। 

इन किसानों को मिल सकता है ज्यादा पैसा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 रुपये से 9000 रुपये कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 2000 रुपये की चार किस्तें या फिर 3 हजार रुपये की 3 किस्तें किसानों के खाते में इस योजना के तहत भेजने की तैयारी में है। वहीं, महिला किसानों को सरकार की तरफ से अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। सरकार महिला किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक भेज सकती है।

अब तक खाते में भेजे गए हैं 2.8 लाख करोड़ रुपये  

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 2019 के आम चुनावों से पहले इस स्कीम का ऐलान किया था। और तब मार्च के पहले हफ्ते में इसे किसानों के खाते में भेज दिया गया था। सरकार के लिए यह योजना उस समय काफी कारगर साबित हुई थी। पिछले 5 सालों में सरकार ने 15 किस्तों के जरिए किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। 

बजट में करनी होगी अधिक व्यवस्था 

चालू वित्त वर्ष में सरकार ने पीएम किसान के लिए 60,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। अगर मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि योजना कि किस्तों को बढ़ाया जाता है तो बजट को भी बढ़ाना होगा। अगर सरकार 8 हजार रुपये देती है तो बजट में 88,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी। वहीं, 9000 रुपये की स्थिति में 99,000 करोड़ बजट में जारी करने होंगे। बता दें, बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें