Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Meta founder Mark Zuckerberg tweets facebook Blue Tick paid process starts - Business News India

ट्विटर के बाद फेसबुक लेकर आया पेड सर्विस, जानें ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे कितने रुपये

मार्क जुकरबर्ग की टीम की ओर से मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च जारी थी। इसे लेकर कई सारे पहलुओं पर चर्चा हुई। आखिरकार जुकरबर्ग ने आज फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान कर ही दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, न्यूयॉर्कSun, 19 Feb 2023 11:32 PM
share Share

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जल्द ही ब्लू टिक हासिल करने की प्रक्रिया आसान होने वाली है। FB इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च करने की तैयारी में है। मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। अब एफबी यूजर्स भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं, जो कि अकाउंट के वेरिफाइड होने की पहचान है। मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने ऐसा ही ऐलान किया था।

ट्विटर की ओर से इस तरह की पॉलिसी अपनाने के बाद अटकलें तेज हो गईं थीं कि फेसबुक भी ऐसी कोई घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टीम की ओर से मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च जारी थी। इसे लेकर कई सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आखिरकार जुकरबर्ग ने आज फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान कर ही दिया।

'वेरिफिकेशन के लिए सरकारी ID जरूरी'
बता दें कि बिना सरकारी आईडी के आप अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा सकते हैं। साथ ही वेब और iOS प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड होने के लिए आपसे अलग-अलग चार्ज लिया जाएगा। वेरिफिकेशन के बदले कितना पैसा वसूला जाएगा, जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर देने होंगे, जो कि 1000 रुपये के करीब है। वहीं, iOS वालों से 14.99 डॉलर यानी कि 1,200 रुपये से कुछ ज्यादा लिया जाएगा।

'इस हफ्ते शुरू होगी मेटा वेरिफाइड की प्रक्रिया'
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इस हफ्ते से ही मेटा वेरिफाइड की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है और इसके जरिए लोग अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा सकते हैं। इस सर्विस का एक फायदा यह भी होगा कि इससे फर्जी अकाउंट वाली समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। जुकरबर्ग ने आगे बताया कि अब कस्टमर सपोर्ट से सीधा संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इसी हफ्ते से ही यह सर्विस शुरू हो जाएगी। बाकी देशों में भी इसे जल्द ही लागू करने की योजना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें