गजब: इस शेयर ने 3 महीने में करा दी ₹25 करोड़ कमाई, विदेशी निवेशक भी फिदा
जुलाई के दौरान बालू फोर्ज में 2.16 प्रतिशत (21,65,500 शेयर) हिस्सेदारी ₹115.45 पर खरीदी थी। शेयर की कीमत अब ₹230.45 है। इससे उन्होंने महज तीन महीने में करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Balu Forge Industries: बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर हैं जिसने तगड़ा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर-बालू फोर्ज का है। इस स्मॉल कैप शेयर से आशीष कचोलिया ने केवल तीन महीनों में ₹25 करोड़ कमाए। कचोलिया ने जुलाई के दौरान बालू फोर्ज में 2.16 प्रतिशत (21,65,500 शेयर) हिस्सेदारी ₹115.45 पर खरीदी थी। शेयर की कीमत अब ₹230.45 है। इससे उन्होंने महज तीन महीने में करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
साल-दर-दिन आधार पर इस शेयर ने बीएसई पर 230 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, छह महीने का रिटर्न 134.71 प्रतिशत है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की कीमत अब 49.9 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, Trendlyne के अनुसार 30 सितंबर, 2023 तक कचोलिया के पास 36 स्टॉक थे, जिनकी कुल संपत्ति ₹2382.2 करोड़ से अधिक थी।
विदेशी निवेशक का दांव: हाल ही में सिंगापुर स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सिक्सटीन स्ट्रीट इन्वेस्टिंग ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के एफआईआई ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। निवेशक ने प्रति इक्विटी शेयर ₹183.60 का भुगतान करके कंपनी के 25 लाख शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है, सिंगापुर स्थित एफआईआई के पास ₹45.90 करोड़ मूल्य के बालू फोर्ज शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।