बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का यह शेयर, कंपनी को मिला ₹124 करोड़ का काम
पिछले कुछ महीनों के दौरान जिन रेलवे स्टॉक्स ने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है उसमें रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel Corporation) एक है। कंपनी को वेस्टर्न रेलवे से काम मिला है।

Railway Stocks: पिछले कुछ महीनों के दौरान जिन रेलवे स्टॉक्स ने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है उसमें रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel Corporation of India Ltd) एक है। कंपनी को वेस्टर्न रेलवे से काम मिला है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उन्हें 124 करोड़ रुपये का काम मिला है। आज सुबह 9.16 बजे बीएसई में शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 420.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
18 महीने में पूरा करना होगा काम
कंपनी ने 5 फरवरी को शेयर बाजारों को बताया कि पश्चिम रेलवे ने 124 करोड़ रुपये का काम दिया है। इस काम को पूरा करने के लिए आखिरी तारीख 3 अगस्त 2025 है। यानी करीब 18 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा करना है। बता दें, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी 72.84 प्रतिशत की है।
शेयर बाजार में बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है शेयर
पिछले एक महीने के दौरान मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक की कीतमों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। महज 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 143 प्रतिशत की तेजी आई है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। वहीं, एक साल से रेलवे के इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 285 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।
शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 459.20 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो लेवल 96.25 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 13,485 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।