Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MAS financial services share declared 21 ratio bonus share stock surges 3 percent today - Business News India

हर 1 पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी तय, शेयर पर टूटे निवेशक

MAS financial services share price: फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी-एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। यह शेयर बुधवार को 988.15 रुपये के भाव तक पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 01:04 PM
share Share
पर्सनल लोन

MAS financial services share price: फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी- एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। यह शेयर बुधवार को 988.15 रुपये के भाव तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.08% बढ़कर 971.60 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 2:1 रेश्यो में शेयरों के बोनस इश्यू की सिफारिश की है। इस वजह से बाजार की बिकवाली वाले माहौल में भी कंपनी के शेयर की डिमांड रही।

कितना बोनस शेयर दे रही कंपनी
एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ने 2:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए ₹10 फेस वैल्यू के दो बोनस शेयर प्राप्त होंगे। शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 22 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई है। एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि निदेशक मंडल बोनस शेयर जारी करके शेयरधारकों को कंपनी में उनकी वफादारी और निवेश के लिए सम्मानित करना चाहता है। बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर यानी 16 मार्च, 2024 को या उससे पहले पात्र लोगों के अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।

शेयर का परफॉर्मेंस
बीते 16 जनवरी को यह शेयर 992.05 रुपये के भाव तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 18 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 680 रुपये तक गिर गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते लो लेवल है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 73.73 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, 26.27 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। साल 2024 में यह शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। छह महीने में शेयर 26 फीसदी से ज्यादा तक चढ़ चुका है।

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख