33% बढ़ा मारुति का प्रॉफिट, शेयर बना रॉकेट, ₹10000 के पार पहुंचा भाव
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था।

Maruti Suzuki Q3 Result: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का प्रॉफिट 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14.56 प्रतिशत बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 29,251.1 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान एबिटा से पहले की कमाई सालाना आधार पर 2,833 करोड़ रुपये से 38% बढ़कर 3,908 करोड़ रुपये हो गई। कमोडिटी की कीमतों में नरमी, क्षमता उपयोग में सुधार, लागत में कमी के प्रयासों और बेहतर वसूली के कारण एबिटा मार्जिन 9.8% से 190 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 11.7% हो गया।
कैसी रही बिक्री
मारुति सुजुकी ने दिसंबर तिमाही के दौरान कुल 5,01,207 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 465,911 इकाइयों से 7.57% अधिक है। छोटी कार सेगमेंट में नरमी जारी रहने के बावजूद घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 403,929 यूनिट से 6.3% बढ़कर 429,422 यूनिट हो गई। कंपनी ने किसी भी तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक निर्यात 71,785 इकाइयों पर दर्ज किया, जो कि सालाना आधार पर 61,982 इकाइयों से 15.8% अधिक है। पहली बार मारुति सुजुकी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 2 मिलियन यूनिट की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
शेयर का हाल
तिमाही नतीजों के बाद मारुति के शेयर की बात करें तो करीब 3 फीसदी चढ़ गया। यह शेयर 9957.25 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10239.70 रुपये पर पहुंच गया। बीते दिसंबर में महीने में शेयर 10,930 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।