Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Market Live Share market declines Sensex Nifty open on red mark mcx dollar vs rupee crude gold price update

गिरावट के बांद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 9000 के पार, अब तक के सबसे निचले स्तर आया रुपया

गुरुवार सुबह लाल निशान पर खुला शेयर बाजार कारोबार के अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ 30,602.61 के स्तर पर क्लोज हुआ तो वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 9017 पर बंद हुआ। NTPC,...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी, नई दिल्लीThu, 16 April 2020 03:51 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार सुबह लाल निशान पर खुला शेयर बाजार कारोबार के अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ 30,602.61 के स्तर पर क्लोज हुआ तो वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 9017 पर बंद हुआ। NTPC, VEDL, हिन्डालको, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, सन फार्मा, स्टेट बैंक, इंडसंड बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक हरे निशान के साथ बंद हुए। जबकि नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में प्रमुख रूप से हिंदुस्तान लीवर, इन्फोसिस, इन्फ्राटेल, एयर टेल, KOTAKBANK,TECHM, HCLTECH थे। अगर मुद्रा बाजार की बात करें तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 76.87 पर बंद हुआ। जबकि क्रूड ऑयल, सोना वायदा में तेजी और चांदी वायदा में नरमी देखी गई।

बता दें अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनियाभर के बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 1.86, नैस्डैक 1.44, एस एंड पी 2.20 फीसद के नुकसान के साथ बंद हुए तो एशिया के बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं, भारतीय शेयर बाजार पर गुरुवार को इसका असर भी सुबह देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट के साथ 30095  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के ओपन हुआ। कारोबारियों के अनुसार, विप्रो कंपनियों के तिमाही परिणाम के साथ सत्र की खराब शुरुआत का बाजार पर असर हुआ।

वैश्विक तेजी से चढ़ा सोना वायदा, चांदी कमजोर

वैश्विक तेजी के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 46 रुपये की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 46 रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 136 रुपये या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,007 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी का वायदा भाव 309 रुपये गिरकर 43,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 309 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत गिरकर 43,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 3,308 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 116 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 959 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

gold prices today  on mcx  futures fell to below 43 000 per 10 gram  reuters

हाजिर मांग से कच्चा तेल का वायदा मजबूत

हाजिर बाजार में मांग आने तथा कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 1,541 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 12 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,541 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई। इसमें 37,653 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण मांग के बीच कारोबारियों द्वारा सौदे बढ़ाना रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.15 प्रतिशत बढ़कर 19.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत गिरकर 27.56 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

1:25 बजे: सुबह की सुस्ती के बाद अब शेयर बाजार में तेजी दिखने लगी है। सेंसेक्स 318.55 अंक चढ़कर 30,698.36 के स्तर पर पहुंच गया है तो वहीं निफ्टी भी 
97.35 अंकों की तेजी के साथ 9,022.65 के स्तर पर है। निफ्टी बैंक, फार्मा, मिड कैप, एफएमसीजी आदि सेक्टर हरे निशान पर आ गए हैं।

12:10 बजे: अब सेंसेक्स 154.74 अंक यानी 0.51% उछल कर 30,534.55 पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। निफ्टी अब 52.75 (0.59%) अंकों की उछाल के साथ 8,978.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स  326.25 अंक तक गिरकर 30,053.56 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 39.75 अंक फिसलकर  8,885.55 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में 34 पैसे गिरकर सर्वकालिक निचले स्तर 76.78 प्रति डॉलर पर आ गया है। इस बीच कच्चा तेल 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.09 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

रुपया 36 पैसे गिरकर नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर

घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने तथा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे गिरकर रिकॉर्ड नये निचले स्तर पर रहा। रुपया नरमी के साथ 76.75 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 36 पैसे गिरकर 76.80 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसका नया सर्वकालिक निचला स्तर है।  कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं। ऐसे में डॉलर की खरीद बढ़ने से अन्य मुद्राओं पर दबाव है।
    

एशियाई बाजार भी बेजार

कोरोना के कारण एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स 0.62 फीसदी, निक्केई  1 फीसदी की गिरावट है तो वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त है । हेंगसेंग 0.5 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.71 फीसदी, कोस्पी 0.29 फीसदी, शंघाई कंपोजिट 0.07 फीसदी के नुकासान पर हैं।

दिग्गज शेयरों का हाल

निफ्टी में फार्मा शेयरों में खरीददारी दिख रही है तो वहीं आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। निफ्टी बैंक, आटो और एफएमसीजी भी लाल निशान पर हैं। वहीं निफ्टी टॉप गेनर्स की बात करें तो  आरआईएल, पावरग्रिड, सनफार्मा और LT के स्टॉक हैं वहीं टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक टॉप लूजर हैं। 

आज प्रीओपनिंग में सेंसेक्स 9 बजकर 6 मिनट पर 254.88 अंकों की गिरावट के साथ 30,124.93 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी भी 74 अंकों के नुकसान के साथ 8851 के स्तर पर था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 310.21 अंकों की गिरावट के साथ 30,379.81 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी  9200 का स्तर तोड़ने के बाद 8,925.30 पर बंद हुआ। निफ्टी को 68.55 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें