Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Market cap of 3 of top 10 valued firms eroded by 73 630 crore rupees RIL biggest loser - Business News India

रिलायंस को इस सप्ताह शेयर बाजार से सबसे ज्यादा नुकसान, टाटा-LIC को हुआ फायदा

इस सप्ताह शेयर बाजार से सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घट गया।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीSun, 3 July 2022 07:14 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: सेंसेक्स की TOP- 10 कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घट गया।

टाटा को हुआ फायदा
वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, लेकिन यह तीन कंपनियों को हुए नुकसान से कम रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत का लाभ रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का M-cap 16,29,684.50 करोड़ रुपये 
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,89,700.16 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इन कंपनियों को इतना हुआ मुनाफा
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,200.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,16,690.11 करोड़ रुपये रहा। एलआईसी के बाजार मूल्यांकन में 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,28,044.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये रही। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,043.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,833.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 91.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें