Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़March Holidays There are many holidays in March know when and where banks will be closed next month

March Holidays: मार्च में है कई छुट्टियां, जानें कब और कहां इस महीने बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays March 2024: मार्च के महीने में कई ऐसे दिन आएंगे जब बैंक रहेंगे। ऐसे में अगर कोई जरूरी इस महीने है तो पहले से ये चेक कर लें कि आपका स्थानीय बैंक (bank) खुला है या नहीं।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 06:11 AM
share Share

Bank Holidays in March 2024: मार्च के महीने में कई ऐसे दिन आएंगे जब बैंक रहेंगे। ऐसे में अगर कोई जरूरी अगले महीने है तो पहले से ये चेक कर लें कि आपका स्थानीय बैंक खुला है या नहीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार इस महीने अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहेगें। इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल है। 

मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? 

1 मार्च - चपाचर कुट - मिजोरम 
8 मार्च - महाशिवरात्रि - (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मनिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, न्यू दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय में इस दिन बैंक खुले रहेंगे।)
25 मार्च - होली - (कर्नाटक, उड़ासी, तमिलनाडु, मनिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर में बैंक खुले रहेंगे। अन्य राज्यों में बैंक इस बंद रहेंगे।)
20 मार्च 2024 - गुड फ्राइडे - (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल में बैंक खुले रहेंगे।)

स्टेट हॉलीडेज़ 

22 मार्च - बिहार दिवस - बिहार 
26 मार्च - Yaosang Second Day/होली (उड़ासी, मनिपुर, बिहार में बैंक बंद रहेंगे। 
27 मार्च - होली (बिहार में बैंक बंद रहेंगे)

इन दिनों के दौरान भी बैंक में रहेगी छुट्टी 

महीने का दूसरा शनिवार (9 मार्च) 
महीने का चौथा शनिवार (23 मार्च) 

रविवार - 3, 10,17,24,31 मार्च को छुट्टी रहेगी। 

ऑनलाइन काम रहेगा जारी

छुट्टियों के दिन लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने काम कर सकेंगे।  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें