Many women work more than 70 hours but no one talks about it says Radhika Gupta 'देश और अगली पीढ़ी को संवारने के लिए 70 घंटे से ज्यादा काम करती हैं कई महिलाएं', Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Many women work more than 70 hours but no one talks about it says Radhika Gupta

'देश और अगली पीढ़ी को संवारने के लिए 70 घंटे से ज्यादा काम करती हैं कई महिलाएं'

Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में कहा था कि युवाओं को प्रोडक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम 70 घंटे काम करना चाहिए।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 08:56 PM
share Share
Follow Us on
'देश और अगली पीढ़ी को संवारने के लिए 70 घंटे से ज्यादा काम करती हैं कई महिलाएं'

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में कहा था कि युवाओं को प्रोडक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम 70 घंटे काम करना चाहिए। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। Edelweiss म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने भी इस मामले को लेकर अपनी बात कही है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। 

राधिका गुप्ता ने क्या कुछ लिखा है?

Edelweiss म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है कि कई भारतीय महिलाएं ‘भारत के निर्माण’ के लिए इससे कहीं ज्यादा काम कर रही हैं, लेकिन किसी ने उनके बारे में बहस नहीं की है। राधिका गुप्ता लिखती हैं, “भारतीय महिलाएं मुस्कुराते हुए दशकों से ऑफिस और घर पर हफ्ते में 70 घंटे से अधिक का काम भारत के निर्माण और उसकी अगली पीढ़ी के लिए करती हैं। वो भी बिना किसी ओवरटाइम के डिमांड किए हुए। अजीब है कि किसी ने ट्विटर पर हमारे बारे में बहस नहीं की है।”

यूजर्स ने किए किस तरह के कमेंट 

राधिका गुप्ता के इस ट्वीट को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं, 12 हजार से अधिक लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है। एक ‘एक्स’ यूजर ने इस पोस्ट लिखा, “भारतीय महिलाएं समपर्णता प्रशंसा की हकदार हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “....लेकिन इस मसले पर किसी ने कभी बात नहीं की थी। 

क्या है मामला? 

नारायण मूर्ति ने इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई के साथ किए पॉडकास्ट में कहा था, “अगर हम दुनिया की सबसे तेजी के साथ बढ़ इकोनॉमी जैसे चीन और जापान को टक्कर देना चाहते हैं। तो हमें प्रोडक्टिवटी को सुधारना होगा” इस बाचतीच में नारायण मूर्ति ने कहा था कि नौजवानों को हफ्ते में कम से कम 70 घंटे काम करना चाहिए।”

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।