Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mandi review Fall in mustard and groundnut oil prices

मंडी समीक्षा: सरसों और मूंगफली तेल के गिरे भाव

सरसों दाने का भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ 6,290-6,340 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में 100 रुपये की नुकसान के साथ 12,900 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 04:14 PM
share Share

दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के अलावा किसानों द्वारा नीचे भाव में बिकवाली नहीं करने से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। दूसरी ओर पिछले तीन महीनों में सभी खाद्य तेलों का भारी मात्रा में आयात होने से सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई।

सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ 6,290-6,340 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में 100 रुपये की नुकसान के साथ 12,900 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 15-15 रुपये घटकर क्रमश: 2,060-2,090 रुपये और 2,020-2,145 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

किसानों द्वारा सस्ते में बिकवाली नहीं करने से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने का भाव मामूली पांच रुपये सुधरकर 5,505-5,585 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि सोयाबीन लूज का थोक भाव पांच रुपये के सुधार के साथ 5,245-5,265 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।  वहीं दूसरी ओर जनवरी में खाद्य तेलों के भारी आयात के कारण समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली और इन तेलों के भाव क्रमश: 250 रुपये, 250 रुपये और 400 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 12,650 रुपये, 12,450 रुपये और 10,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

गिरावट के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों में भी गिरावट आई। सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 50 रुपये घटकर 6,480-6,540 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 40 रुपये घटकर 15,460 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 10 रुपये घटकर 2,435-2,700 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) में सुधार दिखा और इसका भाव 20 रुपये के मामूली सुधार के साथ 8,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि पामोलीन दिल्ली 9,900 रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। पामोलीन कांडला तेल का भाव 60 रुपये सुधरकर 9,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
गिरावट के आम रुख को देखते हुए बिनौला तेल का भाव 450 रुपये की नुकसान दर्शाता 10,950 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें