Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mandi Rates price of edible oils rose tur lentil and gram dal also become expensive Due to festive demand

Mandi Rates: त्योहारी मांग से खाद्य तेलों के भाव में उबाल, अरहर, मसूर और चना दाल भी हुई महंगी

Mandi Bhav: त्योहारी मांग के चलते दिल्ली मंडी में लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में सुधार का रुख रहा। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड में भी तेजी रही।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली इंदौरTue, 11 Oct 2022 10:36 AM
share Share

Mandi Bhav: त्योहारी मांग के चलते दिल्ली मंडी में लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में सुधार का रुख रहा। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 60 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। जबकि, इंदौर के ही संयोगिता गंज अनाज मंडी में सोमवार को मसूर 50 रुपये और तुअर (अरहर) भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। चना की दाल 100 रुपये, मसूर की दाल 200 रुपये, तुअर की दाल 200 रुपये और मूंग मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

 बाजार से जुड़े कारोबारी सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश के चलते फसलों की आवक में देरी होने से बिनौला और सोयाबीन के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। दूसरी ओर गुजरात की स्थानीय मांग के कारण भी बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। इसके अलावा त्योहारी मांग के चलते भी खाद्य तेलों की कीमतों में सुधार आया है।
   
 सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आयातकों को खाद्य तेलों के आयात पर 10-15 रुपये प्रति किलो ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों का वायदा कारोबार नहीं खोलना चाहिए। 
           
     सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

  • सरसों तिलहन - 6,925-6,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। 
  • मूंगफली -7,220-7,285 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 17,000 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,760-3,020 रुपये प्रति टिन । 
  • सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • सरसों पक्की घानी- 2,210-2,340 रुपये प्रति टिन। 
  • सरसों कच्ची घानी- 2,280-2,395 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल। 
  • सोयाबीन लूज 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल, पाम तेल के भाव में तेजी

तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 5700 से 5900,
सोयाबीन 4200 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल
मूंगफली तेल 1710 से 1730,
सोयाबीन रिफाइंड तेल 1290 से 1300,
सोयाबीन साल्वेंट 1265 से 1270,
पाम तेल 1025 से 1030 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1900,
कपास्या खली देवास 1900,
कपास्या खली उज्जैन 1900,
कपास्या खली खंडवा 1850,
कपास्या खली बुरहानपुर 1850 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में मसूर- तुअर के भाव में तेजी, दालें महंगी

दलहन   

  • चना (कांटा) 4850 से 4900
  • मसूर 6250 से 6300,
  • तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6600 से 7100, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7500 से 7700, तुअर (कर्नाटक) 7700 से 7900,
  • मूंग 6800 से 7000, मूंग हल्की 5700 से 6300, नई मूंग बारिश 6800 से 7200, 
  • उड़द 7300 से 7500, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

  • तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9500 से 9600
  • तुअर दाल फूल 10000 से 10200, 
  • तुअर दाल बोल्ड 10800 से 11200,
  • आयातित तुअर दाल 9100 से 9200,
  • चना दाल 6100 से 6600,
  • मसूर दाल 7650 से 7950,
  • मूंग दाल 8800 से 9100,
  • मूंग मोगर 9300 से 9600,  
  • उड़द दाल 8900 से 9200, 
  • उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

  • बासमती (921) 10500 से 11500,
  • तिबार 8500 से 9500,
  • दुबार 7500 से 8000,
  • मिनी दुबार 6500 से 7500,
  • मोगरा 4000 से 6000, 
  • बासमती सैला 7500 से 9500, 
  • कालीमूंछ 7500 से 8000
  • राजभोग 6800 से 7000,
  • दूबराज 3500 से 4500,
  • परमल 2550 से 2700, 
  • हंसा सैला 2500 से 2675, 
  • हंसा सफेद 2450 से 2500, 
  • पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें