Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mandi Rate Review price of mustard raw ghani oil fell by Rs 30 the prices of all oilseeds also fell

Mandi Rate Review: सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपये गिरी, सभी तिलहनों के भाव भी टूटे

Mandi Rate Review: पिछले सप्ताह सरसों पक्की घानी तेल का भाव 30 रुपये गिरकर 1,680-1,750 रुपये और सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपये गिरकर 1,680-1,800 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 10:25 AM
share Share

बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में खाद्य तेल, तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम रहा। सूरजमुखी तेल में इस गिरावट की वजह से लगभग सारे देसी तेल-तिलहनों के दाम पर दबाव रहा। इसकी वजह से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें नुकसान के साथ बंद हुईं।

सरसों दादरी तेल 300 रुपये टूटा
               
बाजार सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 55 रुपये टूटकर 5,220-5,270 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों दादरी तेल 300 रुपये गिरकर 10,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की घानी तेल का भाव 30 रुपये गिरकर 1,680-1,750 रुपये और सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपये गिरकर 1,680-1,800 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज के थोक भाव भी क्रमश: पांच रुपये और 35 रुपये सुधरकर क्रमश: 5,205-5,355 रुपये और 4,965-5,015 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव क्रमश: 280 रुपये, 250 रुपये और 400 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ क्रमश: 11,000 रुपये, 10,900 रुपये और 9,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
     
मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों के भाव में भी थोड़ी गिरावट आई। मूंगफली तिलहन का भाव 15 रुपये टूटकर कर 6,765-6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली तेल गुजरात 20 रुपये की नुकसान के साथ 16,580 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 2,530-2,795 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

पामोलीन दिल्ली का भाव 350 रुपये गिरा

बीते सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 300 रुपये टूटकर 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि, पामोलीन दिल्ली का भाव 350 रुपये टूटकर 10,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन कांडला का भाव भी 400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 9,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में 250 रुपये की गिरावट के साथ 9,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें