Mandi Rate: औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के भाव, चना कांटा और उड़द के रेट में भी कमी
Mandi Rate: स्थानीय सरसों तेल का थोक भाव पेराई के बाद 125 रुपये लीटर और सूरजमुखी तेल का थोकभाव पेराई के बाद 135 रुपये लीटर बैठता है। सोयाबीन रिफाइंड तेल का भाव भी 82-83 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में तेल तिलहनों के भाव औंधे मुंह गिर गए। इस गिरावट के कारण सभी तेल तिलहन कीमतों में कमी आई। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा में 50 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
क्यों गिरे तेलों के भाव
तेल तिलहन कारोबार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 4 फीसद की गिरावट चल रही है, जबकि शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल के लिए लोअर सर्किट लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में देशी खाद्य तेल-तिलहनों की खपत होनी अब काफी मुश्किल दिख रही है।
सरसों तेल का थोक भाव पेराई के बाद 125 रुपये लीटर
सूत्रों ने कहा कि बंदरगाहों पर सूरजमुखी रिफाइंड तेल का थोक भाव 80 रुपये प्रति लीटर बैठता है और सोयाबीन रिफाइंड तेल का भाव भी 82-83 रुपये प्रति लीटर है। इसके उलट न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के हिसाब से स्थानीय सरसों तेल का थोक भाव पेराई के बाद 125 रुपये लीटर और सूरजमुखी तेल का थोकभाव पेराई के बाद 135 रुपये लीटर बैठता है। जब सस्ते आयातित खाद्यतेलों और स्थानीय खाद्यतेलों के बीच 40-50 रुपये का अंतर हो तो देशी तेल तिलहनों की खपत होनी मुश्किल है।
दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव
- सरसों तिलहन - 4,820-4,920 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली - 6,615-6,675 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,540 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,465-2,740 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 1,585 -1,665 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 1,585 -1,695 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना - 5,215-5,280 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 4,980-5,055 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर में चना कांटा, उड़द के भाव में कमी
दलहन
- चना कांटा 5100 से 5150,
- चना विशाल 4950 से 5000,
- मसूर 5550 से 5600,
- तुअर (अरहर) निमाड़ी 9000 से 9800, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 10000 से 10200, तुअर (कर्नाटक) 10200 से 10300,
- मूंग 7300 से 8300, मूंग हल्की 6800 से 7200,
- उड़द 7400 से 8500, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।
दाल
- तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 12400 से 12500
- तुअर दाल फूल 12700 से 12800,
- तुअर दाल बोल्ड 13700 से 14400,
- आयातित तुअर दाल 11600 से 11700,
- चना दाल 6650 से 6950,
- मसूर दाल 7050 से 7350,
- मूंग दाल 9100 से 9400,
- मूंग मोगर 9900 से 10200,
- उड़द दाल 9700 से 10000,
- उड़द मोगर 10800 से 11100 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
- बासमती (921) 11000 से 12000,
- तिबार 9000 से 9500,
- दुबार 8000 से 8500,
- मिनी दुबार 7000 से 7550,
- मोगरा 4000 से 6000,
- बासमती सैला 7500 से 9500,
- कालीमूंछ 8000 से 8500
- राजभोग 7000 से 7500,
- दूबराज 4000 से 4500,
- परमल 2800 से 3000,
- हंसा सैला 2900 से 3100,
- हंसा सफेद 2500 से 2700,
- पोहा 4700 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।