Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mandi Price Review prices of edible oils have fallen drastically the rate of sunflower and soybean oil is close to 100

Mandi Price Review: औंधेमुंह गिरे खाद्य तेलों के भाव,  सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के रेट 100 रुपये लीटर के करीब

Mandi Review: Mandi Price: दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहन में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में जो कोटा प्रणाली के तहत शुल्क-मुक्त आयात के आर्डर दिए गए

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Jan 2023 06:45 AM
share Share

Mandi Price: दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहन में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में जो कोटा प्रणाली के तहत शुल्क-मुक्त आयात के आर्डर दिए गए हैं, उससे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के भाव घटकर 100 रुपये प्रति लीटर (प्रसंस्करण के बाद थोक भाव) के आसपास रह गए हैं। इसकी वजह आयातित खाद्य तेलों के दाम हैं, जो टूटकर लगभग आधे रह गए हैं।

सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल 50 रुपये टूटे

सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 6,520-6,570 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में 300 रुपये के नुकसान के साथ 13,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 50-50 रुपये घटकर क्रमश: 2,075-2,105 रुपये और 2,035-2,160 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने का भाव 70 रुपये टूटकर 5,500-5,580 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि सोयाबीन लूज का थोक भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 5,240-5,260 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।  सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के दाम भी क्रमश: 300 रुपये, 400 रुपये और 450 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 12,900 रुपये, 12,700 रुपये और 11,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 45 रुपये हुआ कम

सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 145 रुपये घटकर 6,530-6,590 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 280 रुपये घटकर 15,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 45 रुपये घटकर 2,445-2,710 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

सीपीओ 20 रुपये टूटा

 समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) में गिरावट आई और इसका भाव 20 रुपये के नुकसान के साथ 8,330 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला का भाव क्रमश: 100 और 60 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 9,900 रुपये और 8,940 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।   बिनौला तेल का भाव भी 350 रुपये के नुकसान दर्शाता 11,400 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें