अगले एक महीने में ₹155 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- अभी बढ़ेगा भाव, होल्ड रखें
सोने की बढ़ती कीमतों (gold price) का फायदा शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस को मिल रहा है। इस कंपनी के शेयर ने मंगलवार की ट्रेडिंग के दौरान ₹133.40 प्रति शेयर के स्तर को टच किया।
Stock To Buy: सोने की बढ़ती कीमतों (gold price) का फायदा शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को मिल रहा है। इस कंपनी के शेयर ने मंगलवार की ट्रेडिंग के दौरान ₹133.40 प्रति शेयर के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। हालांकि, शेयर की क्लोजिंग मुनाफावसूली के साथ 128.70 रुपये के भाव पर हुई।
वजह क्या है
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों (Manappuram Finance share) में इन दिनों तेजी है। जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही में सोने की कीमतें 8 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इस वजह से मणप्पुरम फाइनेंस के कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद है। शेयर बाजार के जानकारों का अनुमान है कि मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर की कीमत ₹137 पर ब्रेकआउट देने के बाद ₹155 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकती है। यह अनुमान अगले एक से तीन महीने के लिए है।
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा- मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड को अपने गोल्ड लोन कारोबार की मात्रा में वृद्धि के कारण बेहतर परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही में सोने की कीमत लगभग 8 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में लगभग 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। इस वजह से कंपनी की गोल्ड लोन ऑर्डर बुक मजबूत होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- एक ही दिन में 49% टूट गया यह शेयर, कंपनी ने दिए कारोबार बंद करने के संकेत, निवेशकों में हाहाकार
ब्रोकरेज का 'होल्ड' रेटिंग
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया के मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर के होल्ड रेटिंग दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में और तेजी आ सकती है। वहीं, जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल ने तीन महीने के लिए शेयर का टारगेट प्राइस ₹155 तय किया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।