Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahatma Gandhi picture will not be seen on the note RBI told the truth - Business News India

क्या नोट पर नहीं दिखेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने बताई सच्चाई

RBI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टैगोर और कलाम के फोटो वाले नोट जारी हो सकते हैं।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 04:17 PM
share Share
Follow Us on

क्या आने वाले दिनों में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर नोटों से हटा दी जाएगी? सोशल मीडिया पर चल रही है इस चर्चा पर के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सफाई आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। बता, पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रविन्द्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम के फोटो वाले नोट जल्द जारी हो सकते हैं। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि मीडिया में कुछ जगह ऐसी खबरें दिखी हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के फोटो वाली वर्तमान मुद्राओं और बैंक नोटों को बदल कर उसकी जगह अन्य लोगों के चत्रिवाले नोट और मुद्रा लाने का विचार कर रहा है। रिजर्व बैंक का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। 

क्या है पूरा मामला 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया था कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रविन्द्र नाथ टैगोर और ए पी जे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाली नोट को जारी करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि वित्त मंत्रालय के अधीन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने महात्मा गांधी, ए पी जे अब्दुल कलाम और रविन्द्र नाथ टैगोर के वॉटरमार्क वाले दो सेट IIT दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी के पास भेजा है। प्रोफेसर साहनी उन दोनों सेट में से चयन करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद इसे सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। 

एक से अधिक व्यक्तियों वाले नोट का कई देश कर रहे हैं प्रयोग 

अमेरिका और जापान में एक से अधिक व्यक्तियों वाले नोटो की छपाई की जाती है। अमेरिकी डाॅलर पर जार्ज से वाशिंगटन अब्राहम लिंकन तक की तस्वीर दिखाई देगी। वहीं, जापान के येन पर भी कई तस्वीरें दिखाई दे देती हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें