Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna company Coal India giving 15 rupee dividend to shareholders - Business News India

महारत्न कंपनी दे रही 15 रुपये का डिविडेंड, इस साल दे चुकी है 50% से ज्यादा रिटर्न, आज एक्स-डिविडेंड पर शेयर

कोल इंडिया अपने इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कोल इंडिया के शेयर मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर है।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 15 Nov 2022 03:08 PM
share Share

महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दे रही है। सरकारी कंपनी अपने इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 15 रुपये (150 पर्सेंट) का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कोल इंडिया के शेयर मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। कोल इंडिया के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर 2022 है। सितंबर 2022 तिमाही में कोल इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 106 पर्सेंट बढ़ा है।

इस साल अब तक शेयरों ने दिया 51% का रिटर्न
कोल इंडिया के शेयरों ने इस साल अब तक 51 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। साल की शुरुआत में कोल इंडिया के शेयर 155.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2022 को 231.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में कोल इंडिया के शेयरों ने करीब 37 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.30 रुपये है। वहीं, कोल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 139.20 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लगा झटका, लिस्टिंग के दिन 11 प्रतिशत लुढ़का शेयर

शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 325 रुपये का टारगेट प्राइस 
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 8 नवंबर 2022 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कोल इंडिया के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस, कोल इंडिया के शेयरों पर बुलिश है। मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयरों के लिए 325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट्स ने कोल इंडिया के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक के लिए 294 रुपये का टारगेट दिया है। 
  
यह भी पढ़ें- 50 रुपये का डिविडेंड और 1 बोनस शेयर, आज एक्स-डिविडेंड पर इस कंपनी के शेयर

6,043.55 करोड़ रुपये कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड की नेट सेल्स 29838.07 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर इसमें 28.11 पर्सेंट का उछाल आया है। इससे पिछले साल की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया की नेट सेल्स 23,291.08 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कोल इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6,043.55 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2,936.91 करोड़ रुपये था। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें