महारत्न कंपनी ने कर दिया मालामाल, 1 लाख के बनाए 2.8 करोड़ रुपये, दिया 4 बार बंपर बोनस
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 13 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को करीब 3 करोड़ रुपये बना दिया है।
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी ने कुछ ही साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बीपीसीएल (BPCL) के शेयर 13 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को करीब 3 करोड़ रुपये बना दिया है। बीपीसीएल के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के बूते दिखाया है। बीपीसीएल ने साल 2000 से लेकर अब तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 2.83 करोड़ रुपये
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 5 मई 2000 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 13.42 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 7450 शेयर मिलते। BPCL ने साल 2000 से 2017 तक कुल 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। इस हिसाब से 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट से मिले 7450 शेयर बढ़कर 59600 शेयर हो जाते। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर 24 फरवरी 2023 को 317.50 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट मौजूदा समय में बढ़कर 2.83 करोड़ रुपये पहुंच जाता।
यह भी पढ़ें- 5000 रुपये तक ही निकाल सकेंगे इन 2 बैंकों के ग्राहक, RBI का बड़ा फैसला
सरकारी कंपनी ने 4 बार दिए हैं बोनस शेयर
बीपीसीएल (BPCL) ने अभी तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने दिसंबर 2000 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। महारत्न कंपनी ने जुलाई 2012 में फिर 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। बीपीसीएल ने जुलाई 2016 में एक बार फिर 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने पिछली बार जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बीपीसीएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 398.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 288.20 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।