Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg rates will be updated on November 1st 2023 will gas price hiked or down know what the figures say during elections

LPG के रेट 1 नवंबर को होंगे अपडेट, चुनाव के बीच सस्ती होगी गैस या महंगी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

LPG Price: सिलेंडर के रेट 200 रुपये तक सस्ता करने के फैसले को मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता ही रहे थे कि 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 तक बढ़ा दिए गए। 2018 में भी ऐसा हो चुका है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 05:18 AM
share Share

LPG Price 1 November: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच एक नवंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अपडेट होंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे इन चुनावों से करीब दो महीने पहले 30 अगस्त को मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू एपलीजी सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए थे। दिल्ली में अब 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में मिलने लगा है।

राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक लोग इसे मोदी सरकार का चुनावी मास्टर स्ट्रोक बता ही रहे थे कि एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया। वहीं, कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा। चेन्नई में भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर रेट में बढ़ोतरी की गई। अब सवाल यह है कि क्या चुनावों के बीच एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव होगा या नहीं? 

आज से पांच साल पहले 2018 में भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में नवबंर-दिसंबर में चुनाव हुए थे। इस अवधि में एलपीजी सिलेडर के दाम में तीन बार बदलाव किए गए। 1 नवंबर 2018 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बेंचमार्क कीमत दिल्ली में 879 रुपये से बढ़कर एक नवंबर को 939 रुपये हो गई। इसके छह दिन बाद ही 7 नवंबर को एक बार फिर रेट अपडेट हुए और कीमत पहुंच गई 942.50 रुपये पर। यानी ऐन चुनावों के बीच एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया।

चुनाव बाद 133 रुपये सस्ता हो गया सिलेंडर: पांचों राज्यों में हुए चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को हुई और राजस्थान में बीजेपी सरकार को हार का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश में खंडित जनादेश मिला। कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें मिलीं। दोनों 116 सीट के बहुमत से दूर रहे। छत्तीसढ़ में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई। तेलंगाना में केसीआर का जादू फिर चल गया।

हालांकि, इससे पहले 1 दिसंबर 2018 को ही एलपीजी सिलेंडर के रेट फिर अपडेट हुए और लोगों को बड़ी राहत मिली। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 133 रुपये कम कर दिए गए। ऐसे में अब यह देखना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी नवंबर में सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे तो नहीं? और अगर बढ़ भी गए तो क्या 1 दिसंबर 2023 को 5 साल पहले की तरह बड़ी राहत मिलेगी? इस बार पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आ रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें