Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg prices 1 february 2024 budget day rate increased by rs 14 in commercial cylinder

LPG price 1 February: एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, बजट के दिन ही लगा झटका

LPG price 1 February: आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1769.50 रुपये में मिलेगा। आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  आज से 1817.5 रुपये का हो गया है। एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 2046 रुपये का है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 09:28 AM
share Share

LPG price 1 February: बजट से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder price hike)  के रेट बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक फरवरी को एलपीजी से लेकर एटीएफ तक के रेट अपडेट की हैं। आज यानी गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 14 रुपये महंगा हुआ है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, अहमदाबाद, मेरठ, आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है।हालांकि कि रेट केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के बदले हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 

आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  आज से 1817.5 रुपये का हो गया है।  19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 2046 रुपये , लखनऊ में 1883 रुपये और अहमदाबाद में 1866.5 रुपये का हो गया है। नागपुर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1947.5  रुपये में आज से मिलेगा तो इंदौर में 1876 रुपये में बिकेगा। 

अभी भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। आज एक फरवरी को मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे। एक मार्च  2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया। 

आज किस रेट मिलेगा सिलेंडर

आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1755.50 रुपये की जगह 1769.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह एलपीजी सिलेंडर 1869 की जगह आज से 1887 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कॉपर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1708.50 से बढ़कर 1723. 50 और चेन्नई में 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये का हो गया है।

50 बार बदले रेट: एक ओर जहां घरेलू सिलेंड के रेट पिछले तीन साल में केवल 17 बार बदले तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट लगभग हर महीने बदले। इन बदलावों की वजह से उपभोक्ताओं को कभी राहत तो कभी दिक्कत हुई। आईओसी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2021 को 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1349 रुपये था। तब से अब तक 50 बार रेट बदल चुके हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें