LPG cylinder: खुशखबरी! महज 2 घंटे के भीतर घर पहुंचेगा रसोई गैस सिलेंडर, वो भी मामूली प्रीमियम पर
LPG Gas Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों (LPG Customers) के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको एलपीजी सिलेंडर बुक करने के बाद ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल...
LPG Gas Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों (LPG Customers) के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको एलपीजी सिलेंडर बुक करने के बाद ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) की तत्काल एलपीजी सेवा (Tatkal LPG Seva) के जरिए उपभोक्ताओं को महज 2 घंटे में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। मतलब यह कि आप जिस दिन रसोई गैस बुक कराएंगे ठीक उसी दिन आपको गैस सिलेंडर मिल जाएगा। यह जानकारी इंडियन ऑयल ने ट्विटर के जरिए दी है। आइए जानते हैं डिटेल में--
जानें इंडियन ऑयल ने क्या कहा?
IOCL ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है, इंडस्ट्री में सबसे पहले, इंडियनऑयल की इंडेन तत्काल सेवा ( IndianOil's Indane Tatkal Seva) बुकिंग के 2 घंटे के भीतर एलपीजी रिफिल की डिलीवरी का आश्वासन देती है। ग्राहक बहुत ही मामूली प्रीमियम पर आईवीआरएस (IVRS), इंडियनऑयल वेबसाइट (IndianOil website) या इंडियनऑयल वन ऐप (IndianOil One App) के माध्यम से सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान में यह सर्विस हैदराबाद के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर उपलब्ध कराई गई है।
In an industry first, IndianOil's Indane Tatkal Seva assures delivery of LPG refill within 2 hours of booking. Customers can avail the service through IVRS, IndianOil website or IndianOil One App at a very nominal premium. Now available at selected distributorships in Hyderabad. pic.twitter.com/rWa85UMDmw
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) January 14, 2022
यह भी पढें: खुशखबरी! SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, बढ़ाई FD की ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
एलपीजी कैसे बुक करें? (How to book lpg cylinder?)
पिछले साल इंडियनऑयल द्वारा रिफिल बुकिंग और अन्य उपभोक्ता-संबंधी पहलों के लिए मिस्ड-कॉल सुविधा शुरू की गई थी। जिससे ग्राहक आसानी से फोन नंबर के जरिये सिलेंडर और नए एलपीजी कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकें। ग्राहक केवल मिस्ड कॉल देकर एलपीजी की बुकिंग कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी, साथ ही यह बेहद तेज और सुविधाजनक तरीका है। इंडेन ऑयल एलपीजी ग्राहक देश में कहीं से भी रिफिल बुकिंग करने के लिए सिंगल मोबाइल नंबर -8454955555 का यूज कर सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए बस अपने मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल दें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।