Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG Cylinder Price 800 cheaper LPG gas still good news for these customers amidst shock - Business News India

₹800 सस्ता LPG गैस सिलेंडर, झटके के बीच अब भी इन ग्राहकों के लिए गुड न्यूज

LPG Cylinder Price: बीते 1 दिसंबर को कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के बावजूद एक बड़े वर्ग के लिए अब भी राहत की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 10:36 AM
share Share
Follow Us on

LPG Cylinder Price: बीते 1 दिसंबर को कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के बावजूद एक बड़े वर्ग के लिए अब भी राहत की खबर है। दरअसल, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। बता दें कि यह सिलेंडर 14.2 किलोग्राम का होता है।

किस सिलेंडर की कितनी कीमत
19 किलोग्राम के एक कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,796.50 रुपये और मुंबई में 1,749 रुपये हो गई है। वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत अब भी देश की राजधानी दिल्ली में 903 रुपये के स्तर पर है। इस हिसाब से देखें तो घरेलू सिलेंडर अब भी कॉमर्शियल के मुकाबले 893.50 रुपये सस्ता है। बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- ₹70 वाले इस IPO में कल से दांव लगाने का मौका, लिस्टिंग पर हो सकता है मुनाफा, फटाफट चेक करें डिटेल

अगस्त में 200 रुपये की हुई थी कटौती
बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल अगस्त महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती की थी। इस कटौती के बाद 30 अगस्त 2023 से देशभर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हो गई थी। दिल्ली में इस निर्णय से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी, जो अब भी लागू है। इसका फायदा 9 करोड़ से ज्यादा उज्जवला लाभार्थियों को भी मिला है। इस कटौती के बाद दिल्ली में लाभार्थी के लिए प्रभावी कीमत 703 रुपये प्रति सिलेंडर है। हालांकि, बाद में लाभार्थियों को 100 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी देने का ऐलान किया गया। इस कटौती के बाद लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें