Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG cylinder now at the rate of 2014 if you are not sure then read this news

LPG सिलेंडर अब 2014 वाले रेट पर, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़ें यह खबर 

LPG Price 2014 Vs 2023: विपक्ष 2014 के चुनावों से पहले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री स्मृति ईरानी के पुराने बयानों को याद दिलाती रहती हैं। चुनावी साल में सरकार ने मौके पर चौका मारा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Sep 2023 07:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

LPG Price 2014 Vs 2023: बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सिंतबर 2014 वाले रेट पर आ गई हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे। अब सितंबर 2023 यानी 9 साल बाद भी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई  में 918.50 रुपये हैं।

दरअसल सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की घोषण की और 30 अगस्त से रसोई गैस का सिलेंडर एक साथ 200 रुपये सस्ता हो गया। यही नहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इसके ऊपर 200 रुपये की सब्सिडी भी सरकार ने दी है। यानी उनके लिए सिलेंडर 400 रुपये सस्ता हो गया है। इस राहत के बाद एक सितंबर को 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 158 रुपये घटाए दिए गए। इसकी कीमत पिछले महीने भी 99.75 रुपये कम हुई थी।

एलपीजी प्राइस 2014 और 2023

शहर    रेट सितंबर 2014     रेट सितंबर 2023
दिल्ली    901    903
कोलकाता     945    929
मुंबई    926.5    902.50
चेन्नई    902.50    918.50

स्रोत: IOC

कटौती से करीब 35 करोड़ परिवारों को राहत

इसके साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए मुफ्त गैस कनेक्शन देने का भी एलान किया है, जिसके बाद इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। गैस के दाम में कटौती से करीब 35 करोड़ परिवारों को राहत मिलेगी। इस कटौती के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है, यानी हर सिलेंडर पर 200 रुपये की रकम सरकार पेट्रोलियम कंपनियों के खाते में डालेगी।

चुनावी साल में सरकार ने मौके पर चौका मारा

गैस के दामों में कटौती की मांग काफी समय से हो रही थी। विपक्षी पार्टियां रसोई गैस के दाम को मुद्दा बनाने की कोशिश में लगातार जुटी थीं। इसके लिए वे 2014 के चुनावों से पहले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री स्मृति ईरानी के पुराने बयानों को भी याद दिलाती रहती हैं। चुनावी साल में सरकार ने मौके पर चौका मारा है। 

9 साल में केवल 28 रुपये बढ़ा 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम

अगर 19 किले वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो 1 सितंबर 2014 को दिल्ली में 1503 रुपये, कोलकाता में 1588 रुपये, मुंबई में 1598 और चेन्नई में 1723 रुपये में मिल रहे थे। आज की डेट में यह दिल्ली में 1522 रुपये, कोलकाता में 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये के रेट से मिल रहा है। यानी पिछले नौ साल में इसमें बढ़ोतरी केवल 19 से 28 रुपये रह गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें