Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg cylender price today after rakshabandhan now modi government gives gift on womens day 2024

LPG Price: रक्षाबंधन के बाद अब महिला दिवस पर मोदी सरकार ने दिया तोहफा

LPG cylender Price today: रक्षाबंधन पर बहनों को दिए इस तोहफे के बाद मोदी सरकार ने महिला दिवस पर बड़ा तोहफा देते हुए सिलेंडर की कीमत 100 रुपये और कम कर दी। शिवरात्रि के दिन यह तोहफा दोगुनी खुशी दे रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 08:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

LPG Price Today: अगस्त 2024 में मोदी सरकार ने सिलेंडर (LPG Price Today) के दाम एक साथ 200 रुपये कम कर दिए। रक्षाबंधन पर बहनों को दिए इस तोहफे के बाद मोदी सरकार ने महिला दिवस पर बड़ा तोहफा देते हुए सिलेंडर की कीमत 100 रुपये और कम कर दी। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक घरेलू सिलेंडर के दाम 1 जनवरी 2014 के मुकाबले अब करीब 438 रुपये कम हो गए हैं। मोदी सरकार के आज सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये में मिलेगा। एक जनवरी 2014 को यहां बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 1241 रुपये था। 

इन शहरों में आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर
शहर    रेट

लेह    1249
आईजोल    1210
श्रीनगर    1169
पटना    1151
कन्या कुमारी    1137
अंडमान    1129
रांची    1110.5
शिमला    1097.5
डिब्रूगढ़    1095
लखनऊ    1090.5
उदयपुर    1084.5
इंदौर    1081
कोलकाता    1079
देहरादून    1072
चेन्नई    1068.5
आगरा    1065.5
चंडीगढ़    1062.5
विशाखापट्टनम    1061
अहमदाबाद    1060
भोपाल    1058.5
जयपुर    1056.5
बेंगलुरू    1055.5
दिल्ली    1053
मुंबई    1052.5

मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे सस्ता घरेलू सिलेंडर 517.50 रुपये

मई 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद जून 2014 में सिलेंडर 980.50 रुपये का हो गया। 2014 के अक्टूबर में 883.50 रुपये का हो गया। साल 2015 की फरवरी में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम घटकर 605 रुपये रह गए और अगस्त 2015 में यह 585 रुपये में मिलने लगा।

अक्टूबर आते-आते घरेलू सिलेंडर साल के सबसे निचले स्तर 517.50 रुपये पर आ गया। उतार-चढ़ाव के बीच अप्रैल 2016 तक सिलेंडर 509.50 रुपये पर आ गया। 2018 में लोगों को एक सिलेंडर के लिए 942.50 रुपये तक चुकाने पड़े।

चुनावी साल में मिली थी राहत

इसके बाद चुनावी साल 2019 एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए कुछ राहत लेकर आया। फरवरी में सिलेंडर की कीमत घटकर 659 रुपये रह गई। अगस्त तक 574.50 रुपये पर आ गया, लेकिन 2020 की शुरुआत में ही यह 714 रुपये पर पहुंच गया। फरवरी में यह 858.50 रुपये तक पहुंच गया।

594 रुपये पर बहुत दिन टिका रहा

मई राहत लेकर आया और सिलेंडर के दाम घटकर 581.50 रुपये पर आ गए। इसके बाद नवंबर 2020 तक 594 रुपये पर ही टिका रहा। दिसंबर तक एक बार फिर यह 644 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2021 में सिलेंडर के रेट 899.50 पर पहुंच गए और 21 मार्च 2022 तक रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मार्च 2023 में 1100 को किया पार

22 मार्च 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में उछल कर 949.50 रुपये और मई में 1000 को भी पार कर गए। इसके बाद 6 जुलाई 2022 को सिलेंडर 1053 रुपये पर पहुंच गया। तब से फरवरी 2023 तक इसी रेट पर था। मार्च 2023 को फिर सिलेंडर के दाम बढ़े और कीमत 1103 रुपये पर पहुंच गई। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें