Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG becoming cheaper now there will be good news on petrol and diesel Relief to common man says moody - Business News India

LPG सस्ता के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी गुड न्यूज! आम आदमी को राहत, रेटिंग एजेंसी को भरोसा

एलपीजी सिलेंडर (LPG price) पर राहत के बाद लोग अब पेट्रोल-डीजल पर राहत की आस लगाए बैठे हैं। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 10:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

Petrol Diesel Price: एलपीजी सिलेंडर (LPG price) पर राहत के बाद लोग अब पेट्रोल-डीजल पर राहत की आस लगाए बैठे हैं। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया और सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया। इससे पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये तक की कटौती की गई थी। इस बीच अब पेट्रोल और डीजल पर भी राहत भरी खबर है। खबर है कि आने वाले कई महीनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। जी हां..कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद अगले साल होने वाले आम चुनाव के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) बढ़ने की संभावना नहीं है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। 

18 महीने से दाम स्थिर 
सार्वजनिक क्षेत्र के तीन ईंधन खुदरा विक्रेताओं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार 18 महीनों से स्थिर रखा है। ये कंपनियां करीब 90 प्रतिशत बाजार को नियंत्रित करती हैं।

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी पर नई मुसीबत: GST के फेर में फंसी कंपनी, 922 करोड़ के टैक्स के लिए मिला नोटिस

पिछले साल कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बावजूद ऐसा किया गया, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में इन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। अगस्त के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें मजबूत होने से तीनों खुदरा विक्रेताओं का मुनाफा (मार्जिन) फिर से नकारात्मक श्रेणी में चला गया है।

क्या है रिपोर्ट?
मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, '' कच्चे तेल की ऊंची कीमतें भारत में तीन सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की लाभप्रदता को कमजोर कर देंगी।'' रिपोर्ट में कहा गया, ''तीनों कंपनियों के पास मई 2024 में आम चुनाव के कारण चालू वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में वृद्धि करने के सीमित अवसर होंगे।'' बहरहाल, वैश्विक वृद्धि कमजोर होने के कारण तेल की ऊंची कीमतें लंबे समय तक कायम रहने की आशंका नहीं है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख