List Of Mutual Fund Darling Stocks tata reliance and others check details - Business News India ये हैं म्यूचुअल फंड्स के फेवरेट शेयर, 40 फंडों ने किया है निवेश, टाटा का दबदबा, आपका भी है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़List Of Mutual Fund Darling Stocks tata reliance and others check details - Business News India

ये हैं म्यूचुअल फंड्स के फेवरेट शेयर, 40 फंडों ने किया है निवेश, टाटा का दबदबा, आपका भी है दांव?

म्यूचुअल फंड के स्वामित्व वाले शेयरों की सूची में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS और प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक टॉप पर हैं। TCS और ICICI बैंक पर कुल 40 फंड हाउस ने दांव लगाया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 12:14 PM
share Share
Follow Us on
ये हैं म्यूचुअल फंड्स के फेवरेट शेयर, 40 फंडों ने किया है निवेश, टाटा का दबदबा, आपका भी है दांव?

List Of Mutual Fund Darling Stocks: म्यूचुअल फंड के स्वामित्व वाले शेयरों की सूची में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS और प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक टॉप पर हैं। TCS और ICICI बैंक पर कुल 40 फंड हाउस ने दांव लगाया है। इसके बाद इंफोसिस और मारुति सुजुकी दूसरे स्थान पर हैं। बीते नवंबर महीने में 39 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के पास इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी थी। 

रिलायंस तीसरे स्थान पर
आंकड़ों से पता चलता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक पर 38 फंड हाउसेज ने भरोसा दिखाया है। इस तरह, ये दोनों ही कंपनियां तीसरे स्थान पर हैं। एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी चौथे स्थान पर हैं। इन सभी कंपनियों पर 37 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) ने भरोसा दिखाया है। फार्मास्युटिकल सेक्टर में एएमसी के लिए सन फार्मा सबसे पसंदीदा कंपनी बनकर उभरी है, जबकि एनबीएफसी सेक्टर में बजाज फाइनेंस को पसंद किया गया है। इन दोनों ही कंपनियों पर 35 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने भरोसा दिखाया है।

टाटा मोटर्स और टाटा स्टील पर कितना दांव 
नवंबर महीने में टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा मोटर्स और टाटा स्टील पर 33 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का दांव है। इतनी ही एएमसी ने नेस्ले, फेडरल बैंक पर भी दांव लगाया है। हिंडाल्को और सिप्ला पर 32 एएमसी ने भरोसा दिखाया है। टाटा की कंपनी इंडियन होटल्स के अलावा टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो पर 31 एएमसी का दांव है। पावर ग्रिड, एसबीआई लाइफ, एबॉट इंडिया, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स के अलावा डिक्सॉन टेक पर 30 एएमसी का भरोसा था।

आईटी सेक्टर पर भरोसा
नवंबर महीने में सॉफ्टवेयर सर्विस निर्यातकों के सामने आने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) ने आईटी कंपनियों पर भरोसा दिखाया है। बता दें कि टीसीएस के लिए सितंबर तिमाही का महीना कुछ खास नहीं रहा है। इसका असर कंपनी की आय में दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या में अब तक की सबसे अधिक तिमाही गिरावट देखने को मिली। कई ब्रोकरेज ने कंपनी के टारगेट प्राइस में कटौती की। हालांकि, कुछ विश्लेषकों ने भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के समर्थन में भी आवाज उठाई है। 

बैंकिंग में कौन आगे 
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का भरोसा जीतने वाले सरकारी बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक सबसे आगे है। वहीं, प्राइवेट बैंकों में ICICI और एचडीएफसी पर एएमसी को भरोसा रहा। ICICI बैंक के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट भी आश्वस्त नजर आते हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।