PSU स्टॉक पहली बार ₹1000 के पार, निवेशकों ने ली चैन की सांस, इंतजार खत्म
PSU Stocks: सरकारी बीमा कंपनी LIC के शेयर पहली बार 1000 रुपये का क्रॉस करने में सफल रहे। सोमवार को कंपनी के शेयर 8.8 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 1027.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।

LIC Share price: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर पहली बार 1000 रुपये का क्रॉस करने में सफल रहे। सोमवार को कंपनी के शेयर 8.8 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 1027.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह शेयर बाजार में कंपनी का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि, 1 बजे के करीब कंपनी के शेयर एक बार फिर से 1000 रुपये के नीचे आ गए थे।
नवंबर से ही LIC के शेयरों में तेजी
लिस्टिंग के बाद एलआईसी के शेयर रेंग रहे थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। नवंबर में यह सरकारी स्टॉक 12.83 प्रतिशत की तेजी, दिसंबर में 22.52 प्रतिशत की तेजी और जनवरी में 14 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है।
23 जनवरी को पहली बार कंपनी के शेयरों का भाव प्राइमरी मार्केट में 949 रुपये को क्रॉस करने में सफल रहा है। यह आईपीओ के वक्त कंपनी इश्यू प्राइस था। जिन निवेशकों ने आईपीओ पर दांव लगाकर होल्ड किया होगा उन्हें अब जाकर मुनाफा मिला है। उनका लम्बा इंतजार समाप्त हुआ।
6वीं सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी
कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह से एलआईसी का मार्केट कैप 6.50 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया है। कंपनी देश की 6वीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है। वहीं, पीएसयू कंपनियों में ये पहले नंबर पर है। बता दें, पिछले साल दिसंबर में सरकार ने कम से कम 25 प्रतिशत पब्लिक शेयर होल्डिंग को मंजूरी दे दी है। यानी 2027 तक कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक को होगा। मौजूदा समय में एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 प्रतिशत की है। रिटेल निवेशकों के पास 2.4 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।