एसबीआई एफडी पर कितना कम हुआ ब्याज, देखें लेटेस्ट रेट
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जहां बचत खातों पर मिनिमम बैलेंसे का झंझट खत्म कर दिया है तो वहीं फिक्स डिपाॅजिट पर मिलने वाले ब्याज पर कैंची भी चला दी है। एफडी पर बैंक द्वारा दिए...
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जहां बचत खातों पर मिनिमम बैलेंसे का झंझट खत्म कर दिया है तो वहीं फिक्स डिपाॅजिट पर मिलने वाले ब्याज पर कैंची भी चला दी है। एफडी पर बैंक द्वारा दिए जाने वाले ब्याज की दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं। आइए जानें कितनी अवधि के लिए जमा राशि पर एसबीआई अब कितना ब्याज दे रहा है।..
एसबीआई में 2 करोड़ से कम की एफडी पर नई दरें
अवधि | आम नागरिक (10 मार्च 2020 से) | वरिष्ठ नागरिक (10 मार्च 2020 से) |
यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर से शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 2100 और निफ्टी 684 अंक लुढ़का
10 फरवरी को जब बैंक ने रेट रिवाइज किया था आम लोगों के लिए 7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज 4.5 फीसद था जो अब घटकर 4 फीसद हो गया है। 46 दिन से 179 और 180 से 210 दिन के लिए जमा राशि पर ब्याज दरों में कोई कटौती नही की गई है। वहीं 211 दिन से 1 साल तक जमा राशि पर भी कोई कटौती नही कह गई है। वहीं एक से दो साल तक जमा राशि पर बैंक पहले 6 फीसद ब्याज देता था अब 10 मार्च से 5.9 फीसद दे रहा है। वहीं, 2 से 3 साल की एफडी पर भी बैंक ने ब्याज पर कैंची चलाई है और ब्याज 6 से 5.9 फीसद कर दिया है। जबकि 3 से 5 साल की जमा राशि पर अब 6 फीसद के बजाए 5.9 फीसद ही ब्याज मिलेंगे। 5 से 10 तक के एफडी पर पहले 6% ब्याज मिलता था और अब 5.9 % मिलेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।