Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़latest gold price today surge by 68 rupees on 16th july 2020 in bullion market

दिल्ली में 50000 के नीचे आया सोना, जानें 18 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Price Today 16th July 2020:  गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32 रुपये की हानि दर्शाता 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं देशभर के सर्राफा बाजारों की बात करें तो सोने के...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 July 2020 07:56 AM
share Share

Gold Price Today 16th July 2020:  गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32 रुपये की हानि दर्शाता 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं देशभर के सर्राफा बाजारों की बात करें तो सोने के रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई।  24 कैरेट सोने का भाव 48 रुपये महंगा होकर 49318 रुपये पर खुला, लेकिन 49267 रुपये पर बंद हुआ।  वहीं चांदी आज 110 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

16 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 16 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49267 49250 17 Gold 995 (23 कैरेट) 49070 49053 17 Gold 916 (22 कैरेट) 45129 45113 16 Gold 750 (18 कैरेट) 36950 36938 12 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28821 28811 10 Silver 999 52085 Rs/Kg 52195 -110

दिल्ली में 50000 के नीचे आया सोना

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32 रुपये की हानि दर्शाता 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार को सोना 50,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 124 रुपये की हानि के साथ 53,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को इसका बंद भाव 53,934 रुपये था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,805 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि चांदी 19.14 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''कोरोना वायरस का टीका निकलने की उम्मीद के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। हालांकि अमेरिका और चीन के तनाव के बढ़ने के कारण सोने की कीमत 1,800 डॉलर के ऊपर रहीं।

16 जुलाई का सुबह का रेट

धातु 16 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49318 49250 68 Gold 995 (23 कैरेट) 49120 49053 67 Gold 916 (22 कैरेट) 45175 45113 62 Gold 750 (18 कैरेट) 36989 36938 51 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28851 28811 40 Silver 999 52150 Rs/Kg 52195 -45

यह भी पढ़ें: पीएम किसान: 2000 रुपये की पिछली किस्त नहीं मिली तो यह भी नहीं मिलेगी अगर...

सोना कब होगा सस्ता

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जबतक कोरोना का संक्रमण दुनिया भर के देशों में बढ़ता रहेगा तब तक सोने की कीमतें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा  भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। 

 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें