Gold Price Today: सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी 605 रुपये चमकी
Gold Price Today 20th July 2020: सोमवार को सोने-चांदी के रेट में एक और बदलाव देखने को मिला। देश भर के सर्राफा बाजारों में 20 जुलाई को सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम...
Gold Price Today 20th July 2020: सोमवार को सोने-चांदी के रेट में एक और बदलाव देखने को मिला। देश भर के सर्राफा बाजारों में 20 जुलाई को सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज 76 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर आज सुबह 49221 रुपये पर खुला और 72 रुपये की तेजी के साथ 49217 पर बंद हुआ। वहीं 23 कैरेट सोना शुक्रवार के मुकाबले 72 रुपये महंगा होकर 48648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत अब 45083 रुपये हो गई है। अगर बात 18 कैरेट सोने की करें तो यह 36913 और 14 कैरेट सोने का भाव 28792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...
20 जुलाई का फाइनल रेट
धातु | 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 17 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिका सोना
कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31 रुपये गिरकर 49,916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 49,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 51 रुपये के नुकसान के साथ 53,948 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को इसका बंद भाव 53,999 रुपये रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट दर्शाता 1,809 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 19.32 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में मामूली गिरावट रही और अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में इसका भाव 1,809 डॉलर बोला जा रहा था।
देशभर के सर्राफा बाजारों में सुबह का भाव
धातु | 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 17 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो सोमवार को यह 448 रुपये महंगी होकर 52188 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। बता दें सोने के मुकाबले चांदी पिछले 3 महीने में अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में चांदी ने निवेशकों को 50 फीसद रिटर्न दिया है।
यहां 49000 के नीचे आया सोना
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 23 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,059 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 87 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की हानि के साथ 1,809.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सुस्त मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 198 रुपये की गिरावट के साथ 54,201 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 198 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की हानि के साथ 54,201 रुपये प्रति किग्रा रह गई, जिसमें 399 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.77 डॉलर प्रति औंस हो गई।
सोना कब होगा सस्ता
जबतक कोरोना का संक्रमण दुनिया भर के देशों में बढ़ता रहेगा तब तक सोने की कीमतें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे। ऐसा कहना है केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया का। केडिया के मुताबिक सोने के दाम तभी गिरेंगे, जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।