Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़latest gold price today open at rs 49221 in bullion market silever jumped by 448 rupees

Gold Price Today: सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी 605 रुपये चमकी

Gold Price Today 20th July 2020: सोमवार को सोने-चांदी के रेट में एक और बदलाव देखने को मिला। देश भर के सर्राफा बाजारों में 20 जुलाई को सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्द़स्तान, नई दिल्लीTue, 21 July 2020 08:03 AM
share Share

Gold Price Today 20th July 2020: सोमवार को सोने-चांदी के रेट में एक और बदलाव देखने को मिला। देश भर के सर्राफा बाजारों में 20 जुलाई को सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज 76 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर आज सुबह 49221 रुपये पर खुला और 72 रुपये की तेजी के साथ 49217 पर बंद हुआ। वहीं 23 कैरेट सोना शुक्रवार के मुकाबले 72 रुपये महंगा होकर 48648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत अब 45083 रुपये हो गई है। अगर बात 18 कैरेट सोने की करें तो यह 36913 और 14 कैरेट सोने का भाव 28792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

20 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49217 49145 72 Gold 995 (23 कैरेट) 49020 48948 72 Gold 916 (22 कैरेट) 45083 45017 66 Gold 750 (18 कैरेट) 36913 36859 54 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28792 28750 42 Silver 999 52345 Rs/Kg 51740 605

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिका सोना

कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31 रुपये गिरकर 49,916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 49,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।     चांदी भी 51 रुपये के नुकसान के साथ 53,948 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को इसका बंद भाव 53,999 रुपये रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट दर्शाता 1,809 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 19.32 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।   एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में मामूली गिरावट रही और अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में इसका भाव 1,809 डॉलर बोला जा रहा था।

देशभर के सर्राफा बाजारों में सुबह का भाव

धातु 20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49221 49145 76 Gold 995 (23 कैरेट) 49024 48948 76 Gold 916 (22 कैरेट) 45086 45017 69 Gold 750 (18 कैरेट) 36916 36859 57 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28794 28750 44 Silver 999 52188 Rs/Kg 51740 448

 

अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो सोमवार को यह 448 रुपये महंगी होकर 52188 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। बता दें सोने के  मुकाबले चांदी पिछले 3 महीने में अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में चांदी ने निवेशकों को 50 फीसद रिटर्न दिया है। 

gold

यहां 49000 के नीचे आया सोना

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 23 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,059 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 87 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की हानि के साथ 1,809.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सुस्त मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 198 रुपये की गिरावट के साथ 54,201 रुपये प्रति किग्रा रह गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 198 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की हानि के साथ 54,201 रुपये प्रति किग्रा रह गई, जिसमें 399 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.77 डॉलर प्रति औंस हो गई।

            सुस्त मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

सोना कब होगा सस्ता

जबतक कोरोना का संक्रमण दुनिया भर के देशों में बढ़ता रहेगा तब तक सोने की कीमतें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे। ऐसा कहना है केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया का। केडिया के मुताबिक सोने के दाम तभी गिरेंगे, जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा  भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें