Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Last date for updating free Aadhaar extended change name address number sitting at home

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर फ्री अपडेट करने की लास्ट डेट बढ़ी

Free Aadhaar Update: आधार को बिना किसी चार्ज के अपडेट करने की समयसीमा 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। लेकिन, विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  निशुल्क आधार अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 02:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Free Aadhaar Update: अधार कार्ड पर अगर आपको अपना पता या मेाबाइल नंबर चेंज करवाना है,या फिर नाम की स्पेलिंग ठीक करवाना है तो आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से आधार अपडेट कर सकते हैं। इसक लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। आज फ्री आधार अपडेट करने की लास्ट डेट थी, लेकिन इसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।

विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  निशुल्क आधार अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है। आधार को बिना किसी चार्ज के अपडेट करने की समयसीमा 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। आधार प्राधिकरण यूआईडीएआई ने समयसीमा को बढ़ाने की जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए आधार को अपडेट करने की तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब माई आधार पोर्टल के जरिए बिना कोई शुल्क दिए 14 मार्च 2024 तक अपडेट किया जा सकेगा। 

आधार के विवरण अपडेट करने की नि:शुल्क सुविधा माई आधार पोर्टल पर मिल रही थी। अगर कोई यूजर ऑनलाइन के बजाय आधार सेंटर जाकर ऑफलाइन आधार को अपडेट कराता है तो उसे 25 रुपये का शुल्क भरना होता है। अब तारीख बढ़ने के बाद भी वही व्यवस्था बरकरार रहेगी. यानी नि:शुल्क आधार अपडेशन की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन के मामले में मिलेगी।

आधार अपडेट करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

  • राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/पते वाला प्रमाण पत्र और भारतीय पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।
  • पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट/फोटोग्राफ युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र - केवल पहचान के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।
  • बिजली/पानी/गैस बिल (पिछले 3 महीने), बैंक/डाकघर की पासबुक, किराया/पट्टा/leave & license agreement केवल पते के प्रमाण के रूप में काम करता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख