SBI और HDFC बैंक की ये खास FD स्कीम दे रहा करीब 8% तक ब्याज, सिर्फ 2 दिन बचा है मौका
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च को खत्म होने वाली है।
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च को खत्म होने वाली है। आइए जानते हैं इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Fixed deposit: इन बैंकों में FD करने पर मिल रहा 9.50% तक ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट
एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम
एसबीआई 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘Amrit Kalash’ के तहत अपने जनरल कस्टमर्स को 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। एसबीआई की यह स्पेशल एफडी स्कीम 15 फरवरी, 2023 से लागू होकर 31 मार्च, 2023 तक वैलिड है।
एचडीएफसी बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए मई 2020 में ‘Senior Citizen Care FD’ नाम से स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने ग्राहकों को स्टैंडर्ड रेट से 0.25 पर्सेंट एडिशनल ब्याज दे रहा है। यानी आपको इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के लिए 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।