Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़last chance to invest in idbi amrit mahotsav fd interest up to 7-65 percent deadline is 30th September

375 और 444 दिन की FD में निवेश का आखिरी मौका, मिल रहा 7.65% तक ब्याज, 30 सितंबर है डेडलाइन

इस स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 375 दिन और 444 दिन की एफडी पर 7.65 पर्सेंट तक ब्याज देता है। बता दें कि बैंक की इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 09:41 AM
share Share
Follow Us on

Fixed Deposits: अगर आप अपनी जमा पूंजी को बहुत ही कम समय के लिए निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘Amrit Mahotsav FD’ कुछ दिनों में खत्म होने वाली है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 375 दिन और 444 दिन की एफडी पर 7.65 पर्सेंट तक ब्याज देता है। बता दें कि बैंक की इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 है।

मिलेगा 7.65 पर्सेंट का ब्याज 
आईडीबीआई  बैंक अपने NRE और NRO ग्राहकों को 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.15 पर्सेंट का ब्याज देता है। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी अवधि के लिए 7.65 पर्सेंट का ब्याज देता है। 

375 दिन की एफडी पर बंपर ब्याज
दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक अपने रेगुलर NRE और NRO ग्राहकों को 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी के तहत 7.10 पर्सेंट का ब्याज देता है। वहीं, बैंक इसी समयावधि के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज देता है। ।

आईडीबीआई बैंक एफडी रेट्स
इन सब के अलावा, आईडीबीआई बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 6.80 पर्सेंट तक ब्याज देता है। वहीं, दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी समयावधि के लिए 3.50 पर्सेंट से 7.30 पर्सेंट तक ब्याज देता है। बैंक की नई दरें 14 जुलाई, 2023 से लागू हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें