Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़last chance to buy gold at Rs 3051 cheaper from Modi government today

मोदी सरकार से आज 3051 रुपये सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका

Gold Rate: आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 62661 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला है। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जीएसटी और डिजिटल पेमेंट पर छूट जोड़कर सर्राफा बाजार से 3051 रुपये सस्ता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 07:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

SGB: मोदी सरकार से इस साल सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है। वह भी सरकार सर्राफा बाजार से करीब 3051 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना बेच रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आज आप एक ग्राम से 500 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं। हालांकि, यह सोना फिजिकल गोल्ड के रूप नहीं बल्कि बॉन्ड के रूप में मिलेगा। आपको यह सोना 61990 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन आज यानी 22 दिसंबर 2023 को बंद हो रहा है।

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 62661 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला है। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सर्राफा बाजार के सोने से 671 रुपये सस्ता है। डिजिटल पेंमेंट करने पर सरकार 500 रुपये की और छूट दे रही है। यानी यह आपको 1171 रुपये सस्ता मिल रहा है।

3051 रुपये सस्ता है मोदी सरकार का सोना

सर्राफा बाजार से अगर आप सोना खरीदते हैं तो 24 कैरेट गोल्ड पर प्रति 10 ग्राम पर 1880 रुपये जीएसटी भी देने पड़ेगा। इस राशि को भी जोड़ लें तो आपको 3051 रुपये सस्ता पड़ेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, उल्टे सरकार आपको 2.50 पर्सेंट का ब्याज देती है। इसे आप आठ साल बाद उस समय के रेट पर भुना सकते हैं। 

कितना खरीद सकते हैं सोना: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा या एक बार में अधिक 500 ग्राम तक खरीद सकते हैं। एक वित्त वर्ष के लिए यह सीमा अधिकतम चार किलोग्राम है। कुछ संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक है।

सर्राफा बाजारों में आज इस भाव पर बिक रहा सोना

सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना गुरुपार के बंद भाव 62335 रुपये के मुकाबले महंगा होकर 62661 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 74550 रुपये से बढ़कर 74709 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख