₹2000 के लाखों नोट नहीं आए वापस, इन 19 जगहों पर अब भी हो जाएगा जमा
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में उन्होंने कहा, ''2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और अभी बाजार में केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे।''

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये (2000 Rupees Notes) के नोट वापस आ रहे हैं और अब केवल 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही अब लोगों के पास हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे या जमा करा दिए जाएंगे।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में उन्होंने कहा, '' 2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और अभी बाजार में केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे।'' इससे पहले, दास ने कहा था चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आए हैं। जबकि शेष को अन्य मूल्य के नोटों से बदला गया है।
अब बैंक में नहीं होंगे जमा
आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। सात अक्टूबर से बैंक शाखाओं में जमा और नोट बदलने की सुविधा समाप्त कर दी गयी।
19 जगहों पर बदले जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट
आठ अक्टूबर से, लोगों को रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उपलब्ध करायी गयी राशि के बराबर बैंक खातों में जमा करने की सुविधा दी गयी। व्यक्ति या संस्थाएं आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के बैंक नोट बदल सकते हैं। हालांकि, आरबीआई के कार्यालयों के जरिये बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा कराने के लिए राशि की कोई सीमा नहीं है। आरबीआई ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।