Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kritika Wires declared 21 ratio of bonus share price 27 rupees stock delivered 120 percent in YTD - Business News India

हर 1 शेयर पर कंपनी देगी 2 बोनस शेयर, ऐलान के बाद से शेयरों में तूफानी तेजी, ₹27 पर आया भाव

Kritika Wires Bonus share: स्मॉल कैप कंपनी कृतिका वायर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 2% तक की तेजी है और यह शेयर 27.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 07:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

Kritika Wires Bonus share: स्मॉल कैप कंपनी कृतिका वायर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 2% तक की तेजी है और यह शेयर 27.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर का ऐलान किया है। कृतिका वायर्स लिमिटेड ने पिछले सप्ताह 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। यानी इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर कंपनी के दो शेयर मिलेंगे। 

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा कि सेबी नियम के अनुसार, कृतिका वायर्स लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने हर 1 शेयर पर कंपनी के दो इक्विटी शेयर बोनस के तौर पर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2023 को तय किया गया है। यानी रिकॉर्ड डेट पर पात्र निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे जाएंगे।

कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले पांच दिन में यह शेयर 12.20 पर्सेंट चढ़ा है। एक महीने में 14.52% और छह महीने में 50.41% की तेजी आई है। इस साल YTD में इसमें 120% तक की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 12 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस यानी 27.60 रुपये तक पहुंची है।  
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख