Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy will give bonus Share company Stock crossed 1400 rupee from 13 rupee - Business News India

दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही यह छोटी कंपनी, 13 रुपये से 1400 रुपये पर पहुंचे शेयर

केपीआई ग्रीन एनर्जी निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 30 दिसंबर को है, इसमें बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 07:31 AM
share Share
पर्सनल लोन

स्मॉलकैप कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1402.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर का ऐलान करने वाली है। केपीआई ग्रीन एनर्जी की बोर्ड मीटिंग शनिवार 30 दिसंबर को है। कंपनी का बोर्ड इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी देगा। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने हाल में 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। 

शेयरों में 10000% से ज्यादा की तेजी
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 13.48 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 1402.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 10000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में 215 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2022 को 438.43 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 1402.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1413.70 रुपये है।  वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 378.48 रुपये है। 

इस साल जनवरी में दिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों ने इस साल जनवरी में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी का मौजूदा सोलर पोर्टफोलियो 356 मेगावॉट का है। कंपनी ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से जो 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं, उसमें सोसाइटी जनरल, BoFA सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड्स को शेयर जारी किए गए हैं।  

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख