इस एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की होड़, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, बोनस शेयर भी देगी कंपनी
KPI Green Energy share: बाजार में बिकवाली के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

KPI Green Energy share: बाजार में बिकवाली के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी को एथर इंडस्ट्रीज से मिले ऑर्डर की वजह से शेयरों में यह तेजी आई है। बता दें कि केपीआई ग्रीन एनर्जी को 15 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।
शेयर की कीमत
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर की पिछली क्लोजिंग 2096.45 रुपये थी। वहीं, सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2201.25 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 388.55 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
यह भी पढ़ें- सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, ₹118 पर आया था IPO, आज ₹800 के पार भाव, सरकार के ऐलान का असर
कंपनी को मिला ऑर्डर
केपीआई ग्रीन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केपीआईजी एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को कंपनी के कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (सीपीपी) सेगमेंट के तहत सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए 15 मेगावाट का नया ऑर्डर मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग किश्तों में पूरा किया जाना है। जनवरी महीने में केपीआई ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए स्काईविन पेपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से 5 मेगावाट का एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ। इसके अलावा कंपनी को श्री वरुडी पेपर मिल से 5.60 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट भी मिली, जिसे अलग-अलग चरणों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरा किया जाना है।
यह भी पढ़ें- 8 फरवरी से खुलेगा सोलर एनर्जी कंपनी का IPO, ₹115 प्राइस बैंड, ₹190 पहुंचा GMP, टाटा भी है कस्टमर
बोनस शेयर बांट रही कंपनी
केपीआई ग्रीन एनर्जी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी बांट रही है। बीते दिनों कंपनी ने 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर का फैसला किया था। मतलब कि कंपनी के निवेशकों को प्रत्येक 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। इसके लिए 15 फरवरी 2024 रिकॉर्ड डेट है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तक प्रमोटर की हिस्सेदारी 53.08 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 46.92 फीसदी की रही।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।