Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy announced 1 bonus Share company delivered 5000 percent return in 3 year - Business News India

मल्टीबैगर कंपनी ने किया 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, 3 साल में 5000% चढ़ा है कंपनी का शेयर

मल्टीबैगर कंपनी केपीआई एनर्जी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 5000% रिटर्न दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 04:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी ने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। 

3 साल में 5000% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 28.50 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर 1 जनवरी 2024 को 1490 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 5045 पर्सेंट का उछाल आया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 1490 रुपये पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 388.55 रुपये है। 

एक साल में कंपनी के शेयरों में 230% की तेजी
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 230 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 450.75 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 1490 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को 874.10 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 1490 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर बोनस शेयर की बात करें तो यह दूसरा मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने जनवरी 2023 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख