Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kotak Mahindra Bank hikes interest rate on FDs Now customers will get more interest than before

Kotak Mahindra Bank ने बढ़ाया FD पर इंटरेस्ट रेट; अब ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक अब अलग–अलग समयावधि लिए अलग-अलग ब्याज देगा।

लाइव मिंट नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 06:20 PM
share Share

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक अब अलग–अलग समयावधि लिए अलग-अलग ब्याज देगा। बैंक अब सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल तक के लिए किए गए एफडी पर 2.50 प्रतिशत से 5.90 प्रतिशत तक ब्याज देगा वहीं बैंक सीनियर सिटीजन को इतने हीं टेन्योर के लिए किए गए एफडी पर 3 प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत तक ब्याज देगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि बढ़ी हुई नई दरें 10 अगस्त से लागू हैं। आरबीआई (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के निर्णय के बाद कई बैंकों ने अपने बैंक लोन, सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपाजिट की दरों में बदलाव किया है।

कोटक महिन्द्रा बैंक की नई ब्याज दरें
बैंक ने फैसला किया है कि वह पहले की तरह 7 से 14 दिन की मैच्योर एफडी पर 2.50 प्रतिशत का ब्याज देना जारी रखेगा। लेकिन बैंक 15 से 30 दिनों के लिए किए गए एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ अब 2.50 प्रतिशत से 2.65 प्रतिशत तक ब्याज देगा। वहीं बैंक अब 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 31 दिन से 90 दिनों के एफडी पर 3.25 प्रतिशत और 91 से 179 दिनों के लिए किए गए एफडी पर 3.75 प्रतिशत का ब्याज देगा। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक ने 180 दिन से 363 दिनों के एफडी पर 5 प्रातिशत ब्याज देने का फैसला किया है। साथ ही बैंक ने यह भी निर्णय लिया है कि वह पहले की तरह 364 दिनों के लिए एफडी पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज देना जारी रखेगा लेकिन 365 से 389 दिनों के लिए किए गए टर्म डिपॉजिट पर अब 5.75 प्रतिशत का ब्याज देगा। कोटक महिंद्रा बैंक अब 390 दिनों से 3 साल तक की एफडी पर 5.85 प्रतिशत और 3 साल से लेकर 10 साल से कम के एफडी पर 5.90 प्रतिशत का ब्याज देगा।


IndusInd Bank अब सेविंग अकाउंट पर देगा पहले से ज्यादा ब्याज
इंडसइंड बैंक (IndusInd bank) ने बुधवार को अपने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अब सेविंग अकाउंट पर पहले से ज्यादा ब्याज देगा। बैंक ने अब अपने सेविंग अकाउंट पर 5.50 प्रतिशत का मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट देने का फैसला किया है। बैंक अब एक लाख तक के डेली सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देगा। वहीं बैंक 10 लाख से 1 करोड़ तक के डेली सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज देने का फैसला किया है। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd bank) अब 1 करोड़ से 100 करोड़ तक के डेली सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज देगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें