इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाए FD रेट्स, ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल्स
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह इजाफा 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर किया है।

अभी भी सुरक्षित निवेश और गारंटीड इनकम पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना अधिकतर लोगों की पहली पसंद है। इसी क्रम में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह इजाफा 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर किया है। इस टाइम पीरियड के लिए बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके अलावा किसी भी टाइम पीरियड के एफडी रेट्स में बदलाव नहीं किया गया। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 16 जनवरी से लागू है।
इस टाइम पीरियड पर नहीं हुआ कोई बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक अभी 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 15 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 180 दिन से 363 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 364 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट और 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिल रहा 6.75 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी और बैंक 390 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 6.75 पर्सेंट कर दिया है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6,25 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 4 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 5 साल और उससे ऊपर की एफडी पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।